दीक्षांत परेड 9 जनवरी को आयोजित होगी , गृह मंत्री अनिल विज होंगे मुख्य अतिथि
भौंडसी (गुरूग्राम) : गुरूग्राम पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी में रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच नम्बर 86 के दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। यह दीक्षांत परेड 9 जनवरी को आयोजित होगी जिसमें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि होंगें। इस परेड में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी, हिसार व अम्बाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 1766 रिक्रूट सिपाही भाग लेंगें।
पूर्वाभ्यास में दीक्षांत परेड ने पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील को सलामी दी और भव्य परेड का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के रिक्रूट ने शानदार मॉस पीटी प्रस्तुत की। आयोजन में शामिल सीमा सुरक्षा बल के बैंड दस्ते ने मधुर स्वरलहरियों से सब का मन मोह लिया। हरियाणा पुलिस के घुड़सवार दस्ते ने अपने प्रदर्शन से सभी को रोमांचित किया। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने परेड की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया और बेहतरी के लिए मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर आरटसी भौंडसी के उप पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी/एसपी अनिल धवन, आरटसी भौंडसी के पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल, गुरूग्राम मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार, प्रथम व द्वितीय इंडियन रिर्जव बटालियन में अतिरिक्त आदेशक क्रमश: अनूप सिंह व संजय अहलावत, आरटीसी भौंडसी के उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप ङ्क्षसह बेरी, सहायक पुलिस आयुक्त गुरूग्राम ऊषा कुंडू, पूर्व निरीक्षक एवं प्रशिक्षक लखूराम, निरीक्षक जसमेर सिंह, निरीक्षक सुनीता अन्य प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।