नोटबंदी के खिलाफ ममता का पैदल मार्च ड्रामा

Font Size

शिवसेना, अकाली दल, आप और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता भी साथ 

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा 

नई दिल्‍ली : नोटबंदी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिवसेना, अकाली दल, आम आदमी पार्टी (आप) और नेशनल कान्फ्रेंस के नेताओं के साथ बुधवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को एक ज्ञापन सौप पर इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार से कदम उठाने के लिए कहने को कहा.

 

500  व 1000 पुराने नोटों को अमान्य घोषित किये जाने के खिलाफ ममता ने आज तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ मार्च की अगुवाई की और राष्ट्रपति को इस बाबत एक पत्र सौपा. इस मार्च में आप सांसद भगवंत मान, नेशनल कान्फ्रेंस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई क्षेत्रीय दलों के नेता भी शामिल हुए.

 

यह मार्च शुरू करने के पहले ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार के इस फैसले से आम जनता बेहद परेशान हो रही है. कोई भी फैसला लेने से पहले उसके असर का आकलन करना चाहिए लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी मुझे कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा की देश में किसान, मजदूर व वावासायी सभी परेशान हैं.

You cannot copy content of this page