आइरा ने की पहल से पत्रकार के परिजनों को मुआवजा

Font Size

दैनिक भास्कर प्रबंधन देगा मुआवजा

मधुरेश प्रियदर्शी

पटना : सासाराम में अपराधियों की गोली से मारे गये पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह के परिजनों को मुआवजा मिलेगा। यह मुआवजा बिहार सरकार नहीं बल्कि दैनिक भास्कर प्रबंधन देगा। अॉल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन {आइरा} के पहल पर दैनिक भास्कर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने डेली बिहार न्यूज को बताया कि पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह हत्याकांड को लेकर आइरा द्वारा शुरु किए गये आंदोलन का परिणाम है कि आज दैनिक भास्कर प्रबंधन स्वर्गीय पत्रकार धर्मेन्द्र के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हुआ है।

 

श्री मिश्रा ने बताया कि मुआवजे को लेकर दैनिक भास्कर के बिहार-झारखंड प्रभारी ओम गौड़ से बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में आज वार्ता हुई है। श्री गौड़ ने आइरा प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि स्वर्गीय पत्रकार के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। प्रबंधन मुआवजा देने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है। पूरी पारदर्शिता के साथ मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दैनिक भास्कर प्रबंधन सासाराम के ब्यूरो प्रभारी पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह की निर्मम हत्या से काफी दुखी है।

 

आइरा प्रदेश अध्यक्ष ने पुछे जाने पर कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी, बिहार सरकार की ओर से उचित मुआवजा,पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आइरा का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। श्री मिश्रा ने आंदोलन में सहयोग और लगातार खबरों के प्रकाशन के लिए डेली बिहार न्यूज प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया है।

You cannot copy content of this page