घोर लापरवाही के चलते निकाए मंत्री अनिल विज ने ननि के डिप्टी डायरेक्टर, डीटीपी, एक्सीयन, एमईं और चतुर्थ श्रेणी कर्मी को तुरंत प्रभाव से किया सस्पैंड, कई अधिकारियों को लगाई फटकार
करनाल। हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाए मंत्री अनिल विज ने बुधवार की दोपहर बाद अचानक नगर निगम के छापा मारा। जैसे ही अनिल विज के छापा मारने की खबर नगर निगम में फैली तो पूरे नगर निगम में सनसनी फैल गई। अनिल विज ने आते ही सब से पहले अधिकारियों के कमरों में जाकर वहां पर चैंकिग करते हुए नगर निगम में घौंर लापरवाही किए जाने पर
नगर निगम के डिप्टी डारेक्टर, डीटीपी, एक्सीयन, एमई और एक चपड़ासी को तुंरत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा मंत्री ने नगर निगम के कई बड़े अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और हिदायत देते हुए
चेतावनी दी कि यदि आज के बाद नगम के किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इधर जैसे ही नगर में अनिल विज के छापामारी की
खबर फैली भारी सख्यां में लोगों की भीड़ नगर निगम में लग गई। इस के अलावा मौके पर कई ऐसे लोग भी पहुंच गए जो किसी न किसी कारण से निगम के अधिकारियों से परेशान थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें मंत्री जी के समक्ष रखी। इसके अलावा मेयर रेनू बाला गुप्ता सहित कई पार्षद मौके पर पहुंच गए और कई पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखा और जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में विकास
कार्य करवाने की मांग की। ज्ञात रहे कि निकाए मंत्री दोपहर साढे तीन बजे नगर निगम कार्यालय में पहुंचे और देर शाम पौने छह बजे तक उन्होंने यहां पर छापामार कार्यवाही को अन्जाम दिया।
इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों की सांसे अटकी रही और भगवान से दुआ करते रहे कि कब मंत्री जी यहां से जाए। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य और स्थानीय निकाए मंत्री अनिल विज ने अचानक नगर निगम करनाल में छापामारी कर दी। उन्होंने निगम में आते ही सब से पहले डिप्टी डारेक्टर रामकुमार के कार्यालय में दस्तक दी और जैसे ही उनसे उनके कार्य से संबंधित फाईलों को चैक किया तो उस में बेहद कमियां पाई गई, देखते उन्होंने उन्हें जमकर
फटकार लगाते हुए मौके पर ही निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक्सीयन एलसी चौहान का कार्यालय में दस्तक दी और एलसी चौहान को उनके काम से
संबंधित फाईले दिखाने के लिए कहां तो वे मंत्री जी को अपने काम से संबंधित फाईले नही दिखा पाए और जब उनके से उनके कामकाज के बारें में सवाल जवाब किया गया तो वह संतोष जनक जवाब नही दे पाए, जिस के चलते मंत्री ने उन्हें भी निलंबित कर दिया।
इसी प्रकार से मंत्री अनिल वित ने एमई लख्मीचंद राघव और डीटीपी मोहन सिंह को भी निलंबित कर दिया। डीटीपी मोहन सिंह के खिलाफ मौके पर ही एक व्यक्ति ने मंत्री अनिल विज को शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने डीटीपी को एक एफआईआर पर कार्यवाही करने के लिए कई बार पत्र दिया, लेकिन इन्होंने उसकी शिकायत पर कार्यवाही नही की, जिस के चलते मोहन सिंह को भी निलंबित कर दिया। इस छापामारी का सब से रोचक पहलू
ये भी सामने आया कि मंत्री अनिल विज ने निगम के अधिकिारियों को बुलाने के लिए सेवादार दीपक को भेजा, लेकिन दीपक वहां से गायब हो गया। जब दीपक काफी
देर तक वहां पर नही आया तो मंत्री जी ने उसे भी निलंबित कर दिया। मंत्री अनिल विज ने निगम के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर समझा दिया है कि यदि काम करना है तो तरीके से करना होगा, किसी भी प्रकार की लारपवाही को
बर्दाशत नही किया जाएगा।
उन्होंने करनाल नगर निगम में इतने बड़े स्तर पर
पाई गई लारपवाही के लिए निगम के बड़े अधिकारियों को भी चेताया है और चेतावनी दी है कि अगली बार जब वे आएगें तो उन्हें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चाहिए।
इस मौके पर करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता व कुछपार्षदों ने अनिल विज के यहां पर पधारने पर उनका स्वागत किया।