चोरी, व्यभिचार व पत्नी की संपत्ति का नाजायज इस्तेमाल करने के आरोप
नई दिल्ली : यह सुन कर शयद आश्चर्य होगा लेकिन यह सही है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद को चोरी, व्यभिचार और पत्नी की संपत्ति के नाजायज इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूर्व सीएम के दामाद जिसका नाम सैयद मोहम्मद इमरान है को दो दिन पहले बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है.
1996 में की थी शादी
उन्होंने बताया कि दीक्षित की बेटी लतिका ने इमरान पर उसके साथ हिंसा करने का भी आरोप लगाया है. बताया जाता है कि लतिका और इमरान ने वर्ष 1996 में शादी की थी और पिछले दस महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.
घरेलू हिंसा का मामला
कुछ दिन पहले बाराखंबा पुलिस थाना में दीक्षित की बेटी लतिका ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने बताया कि इमरान पर कानून और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.