Font Size
नई दिल्ली: सरकार ने पांच सौ और हजार के नोट के इस्तेमाल की मियाद 72 घंटे यानि तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिए हैं। जनता अब पांच सौ और हजार को नोटों से अपने अस्पताल, रेलवे, दवाई की दुकानों, और हवाई उड़ानों के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
यही नहीं सरकार ने 14 नवंबर की रात 12 बजे तक देश भर की सड़कों को टोल टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार ने ये फैसला आम आदमी की मुश्किलों को देखते हुए लिया है। नोट बंदी पर सियासत भी इस वक्त जोरों पर है। केंद्र सरकार हर तरह से अपने फैसले को सही साबित करने पर जुटी है। तो विपक्ष सरकार पर कई आरोप लगा रही है। आज तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बैंक की लाइन में खड़ नजर आएं।