सरकार ने खरीद बिक्री का व्योरा मांगा
नई दिल्ली: उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने देशभर में 25 शहरों में 600 से अधिक जौहरियों से सोने व जवाहरात की ब्रिकी का ब्यौरा मांगा है। खबर है कि 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को गैरकानूनी घोषित करने के बाद सोने के सौदे किए जाने की रिपोर्ट आ रही थी. इसके मद्देनजर यह कदम सरकार ने उठाया है।
सूत्रों का कहन अहै कि वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिसूचना महानिदेशालय (डीजीसीईआई) ने इन जौहरियों को नोटिस भेजकर सात नवंबर के बाद से बीते चार दिनों में सोने की ब्रिकी का ब्यौरा मांगा है। इन जौहरियों से अपने स्टाक की मात्रा व ब्रिकी की जानकारी देने को कहा गया है।
संकेत है कि शुरुआती चरण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद, भोपाल, विजयवाड़ा, नासिक व लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के जौहरी जांच दायरे में हैं। यह कारवाई अन्य शहरों में भी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वित्त मंत्रालय ने जौहरियों से कहा था कि वे सोने व जवाहरात की ब्रिकी करते समय ग्राहक का पैन नंबर लें साथ ही उसका पूरा व्योरा भी रखें .
इया खबर से जोहरियों में खलबली मची हुयी है. कई शहरों में सोने चांदी की दुकानें बंद रहीं.