गुरुग्राम। के.पी.एल. (कर्नाटका प्रिमीयर लीग)-2019 में हुगली टाईगर व देलारी तस्कर के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जा से 4 मोबाईल फोन, 1 नोटपैङ व 1 पैन भी बरामद किया गया है।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि 19 अगस्त को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने के.पी.एल. (कर्नाटका प्रिमीयर लीग)-2019 में हुगली टाईगर व देलारी तस्कर के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को दा क्लोज साऊथ सोसायटी, नीरवाना कन्ट्री सैक्टर-50, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मकान नं. 123, नई बस्ती, जिला रेवाङी, उम्र 34 वर्ष और हितेश कुमार पुत्र दलजीत निवासी मकान नं. 5023, मोहल्ला राव लिहात, नजदीक बस स्टैण्ड, रेवाङी, उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया है।
पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों के कब्जा से 4 मोबाईल फोन, 1 नोटपैङ व 1 पैन बरामद किए हैं।
दोनों आरोपियों द्वारा किया गया अपराध पुलिस द्वारा जमानतीय होने पर आरोपियों को कल ही पुलिस जमानत पर छोङा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।