Font Size
गुरूग्राम, 07 अगस्त। गुरूग्राम जिला में नए क्लेक्टर रेट 8 अगस्त वीरवार से लागू हो जाएंगे और जमीन अथवा प्लाॅट की रजिस्टरी वीरवार से नए रेट के हिसाब से होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि नए क्लेक्टर रेट बुधवार रात्रि को जिला की वैबसाईट पर डाल दिए जाएंगे और ये वीरवार प्रातः से प्रभावी हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि वीरवार 8 अगस्त को जिला में जमीन व प्लाॅट की वसिकाएं नए क्लेक्टर रेट के अनुसार पंजीकृत की जाएंगी। इस बारे में सभी तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को आदेश दिए गए हैं।