टोयोटा ने नयी फॉरच्यूनर लांच की

Font Size

[ngg_images source=”galleries” container_ids=”11″ display_type=”photocrati-nextgen_basic_slideshow” gallery_width=”1070″ gallery_height=”470″ cycle_effect=”scrollDown” cycle_interval=”1″ show_thumbnail_link=”0″ thumbnail_link_text=”[Show thumbnails]” order_by=”sortorder” order_direction=”ASC” returns=”included” maximum_entity_count=”500″]

जानिए क्या हैं खास फीचर्स 

नई दिल्ली: टोयोटा ने अपनी सबसे कामयाब एसयूवी Toyota Fortuner को फुल मॉडल चेंज के साथ लांच किया। इसमें इस बार डीजल के अलावा पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसकी कीमत 25.92 लाख रुपये से लेकर 31.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक तय की गयी है। सोमवार से इस गाड़ी की बुकिंग और डिलिवरी शुरू कर दी गई हैं। नई फॉर्चूनर के डिजाइन में काफी बदलाव किये गए हैं। अब यह एसयूवी ज्यादा बड़ी, स्टाइलिश और लग्जरी दिखती है।
 
इसमें इंटीरियर को प्रीमियम लुक दिया गया है। टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के 6 वैरियंट्स लॉन्च किए हैं और सभी में 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से यह एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिक्वेंशल एंड पैडल शिफ्टर्स, एलईडी हेड और टेल लैंप्स जैसी फीचर्स मिलेंगे।
 
नैविगेशन से लैस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कीलेस एंट्री, हिल स्टार्ट और डाउनहिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे। यह गाड़ी 7 कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी, जिसमें से फैंटम ब्राउन और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज बिल्कुल नए कलर्स हैं। 2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ दो वैरियंट दिए गए हैं। दोनों टू वील ड्राइव ऑप्शन के साथ हैं। एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है। डीजल इंजन के साथ 4 वैरियंट्स दिए गए हैं। टू वील ड्राइव के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन है और फोर वील ड्राइव के साथ भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।

You cannot copy content of this page