सोने के दाम में जबरदस्त उछाल

Font Size

4000 रुपये की  बढ़ोतरी

नई दिल्ली : कालेधन पर लगाम लगाने सम्बन्धी नरेन्द्र मोदी सरकार के अप्रत्याशित फैसले से बाद सोने के दाम में जबरदस्त उछाल आया है. खबर है कि मंगलवार आधी रात से ही सोने की कीमत में वृद्धि होने लगी. सोने का भाव प्रति तोला 4000 रुपया बढ़ गया है. सुचना है कि मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये की  बढ़ोतरी हुई है।

सोने का वायदा भाव भी चढ़ा 

मजबूत वैश्विक रखराखाव के बीच सोने का वायदा भाव आज 1,025 रुपये की छलांग के साथ 30,000 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 1,025 रुपये या 3.43 प्रतिशत के लाभ से 30,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,560 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 894 रुपये या तीन प्रतिशत चढ़कर 30,703 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 133 लॉट का कारोबार हुआ.

सुरक्षित विकल्प

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के विजयी होने की खबरों के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़कर 1,323 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया.

You cannot copy content of this page