Font Size
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है.बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सैलरी जारी कर दी गई है. कैबिनेट ने शिक्षकों के वेतन के लिए कुल 990 करोड़ की राशि जारी की है.
उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीनों से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा था.
केबिनेट की बैठक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नियम में भी संशोधन को मंजूरी दी गई है।
डीजल अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी गई है.