सभी बैंक अतिरिक्त काउंटर खोलेंगे

Font Size

नई दिल्ली : सरकार ने आश्वस्त किया  है कि बैंक लोगों को 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट बदलने में मदद के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलेंगे. इसके लिए  अतिरिक्त काम करेंगे. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी है.

मुंबई व दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित

उन्होंने कहा कि बैंक काउंटरों पर अफरा तफरी व भीड़ की संभावना को देखते हुए सरकार व रिजर्व बैंक ने मुंबई व दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं. किसी तरह की समस्या के बारे में यहाँ बताया जा सकता है. बैंक आज बुधवार को बंद रहेंगे. लोगों को दस नवंबर से अपने मौजूदा अवैध 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट बैंक और डाकघरों के जरिए बदलने की अनुमति होगी.

अपना पहचान पत्र दिखाना होगा

ग्राहक 30 दिसंबर तक 500 व 1000 रुपये के कितनी भी राशि के नोट अपने बैंक खातों में जमा करवा सकते हैं. इसके अलावा 24 नवंबर तक वे किसी भी बैंक अथवा डाकघर से 4000 रुपये प्रतिदिन तक अदला बदली कर सकेंगे इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.

उच्च सुरक्षा मानकों वाले नये नोटों का विनिर्माण शुरू 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 500 रुपये व 2000 रुपये के उच्च सुरक्षा मानकों वाले नये नोटों का विनिर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया है. ये नोट पुराने नोट का स्थान लेंगे. 500 व 2000 रुपये के नए नोट 10 नवंबर से ही बैंक में उपलब्ध हो जाएंगे.

You cannot copy content of this page