Font Size
अम्बाला। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के फाइटर जेट जगुआर ने गुरुवार को अंबाला एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग की है। सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि जेट से एक चिड़िया टकरा गई थी और इसके बाद इसका इंजन फेल हो गया।
हालांकि पायलट ने एयरबेस पर जेट की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफलता हासिल की। इस हादसे में जेट के फ्यूल टैंक में आग लग गई और फिर उसका एक हिस्सा नीचे गिर गया। पायलट की सूझ-बूझ से जेट क्रैश होने से बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया।