स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, केंद्र के निर्धारित मानदंडों पर अमल के निर्देश

Font Size

– संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री तथा इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा ने दिए सफाई विंग को आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरूग्राम । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर नगर निगम गुरूग्राम में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री तथा इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत निर्धारित मापदंडों के तहत सफाई विंग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण विशेषज्ञ डा. हरभजन सिंह ने एक प्रैजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मापदंडों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस बार किए जाने वाले सर्वेक्षण को स्वच्छ सर्वेक्षण लीग-2020 के रूप में किया जाएगा। यह 3 तिमाहियों में किया जा रहा है। पहली तिमाही अप्रैल-जून 2019, दूसरी तिमाही जुलाई-सितम्बर-2019 तथा तीसरी तिमाही अक्तुबर-दिसम्बर 2019 होगी। वार्षिक सर्वेक्षण जनवरी 2020 में होगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देश के सभी शहरों को शामिल किया गया है।

बैठक में संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री तथा इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा ने सफाई शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने बारे प्रेरित करें तथा उन्हें बताएं कि 1 जुलाई से मिश्रित कचरा नहीं उठाया जाएगा।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कचरा अलग-अलग नहीं करता है, तो उस पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जा सकता है क्योंकि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत कचरा अलग-अलग करना कचरा उत्पादक की ही जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में निर्धारित मापदंडों के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें।

You cannot copy content of this page