ओम बिड़ला के लोक सभा स्पीकर बनने से लोकसभा की न्याय प्रणाली होगी मजबूत : वशिष्ठ कुमार गोयल

Font Size

गुड़गांवकोटा बूंदी के सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाकर मोदी सरकार ने व्यापारी वर्ग को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। अब तक कि किसी भी सरकार में इतना बड़ा सम्मान व्यापारी वर्ग नहीं दिया गया था। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का।

श्री गोयल ने कहा कि ओम बिड़ला जी कोटा से लगातार तीन बार विधायक और दूसरी बार सांसद बने।लगातार उनकी जीत बताती है कि राजस्थान में उन्होंने आम लोगों के दिलों में किस तरह की छाप छोड़ी है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि मैं श्री बिड़ला को काफी नजदीक से जानता हूं। वह सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं।

उन्होंने कहा कि श्री बिड़ला जी को लोकसभा स्पीकर बनाए जाने से अब लोकसभा की न्याय प्रणाली भी मजबूत होगी।व्यापारी वर्ग जिन परेशानियों से अपने आप को असहज महसूस कर रहा था अब वह दूर हो गई है।ओम बिड़ला जी को लोकसभा स्पीकर बनाए जाने से आज पूरे देश में खुशी मनाई जा रही है। श्री गोयल ने कहा कि ओम बिड़ला जी के स्पीकर बनने के बाद सिर्फ कोटा का ही नहीं, राजस्थान का ही नहीं पूरे देश मे गरीब तबकों सभी वर्गों का विकास होगा।साथ ही सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर सही नजर होगी।

श्री गोयल ने नवनिर्वाचित लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला के पूर्व में किए गए कई कार्यों का बखूबी वर्णन करते हुए उनके द्वारा सभी विकास कार्यों की खूब सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कोटा राजस्थान एक ऐसा क्षेत्र था जो सबसे पिछड़ा हुआ था। जिस समय श्री ओम बिड़ला जी ने कोटा से राजनीति की शुरुआत की उसी समय से कोटा राजस्थान को लोग जानना शुरू किए।आज 25 सालों की राजनीति में श्री बिड़ला ना सिर्फ कोटा राजस्थान के विकास में अपनी छाप छोड़ी बल्कि सांसद रहते उन्होंने पूरे राजस्थान की आवाज उठाई। राजस्थान के साथ लगते हरियाणा में भी उनके कार्यों की चर्चा आम है। आज उसी की बदौलत उन्हें लोकसभा में इतना बड़ा सम्मान मिल पाया है।श्री गोयल ने कहा कि सरकार की इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

You cannot copy content of this page