नई दिल्ली। दुबई में रहने वाले भारतीय किशोर ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाले 100 क्षेत्रीय प्रतियोगियों की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के इंडियन हाईस्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र शामिल करीम को ‘गूगल साइंस फेयर ग्लोबल कॉन्टेस्ट’ के लिए चुना गया है।
भारतीय मूल के 15 वर्षीय छात्र शामिल करीम को बिजली की बर्बादी पर लगाम लगाने और स्ट्रीट लाइटें ‘स्मार्ट’ बनाने की उसकी परियोजना के लिए पहला स्थान मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, शामिल ने अपनी परियोजना के जरिए बताया कि यदि कोई कार या व्यक्ति किसी रास्ते से गुजर रहा है तो उसके आगे के रास्ते पर रोशनी खुद ही तेज हो जाती है और उसके पीछे की रोशनी अपने आप धीमी पड़ जाती है, जिससे बिजली की बचत होती है।