नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनके प्रदेशों में जॉनसन ऐंड जॉनसन के बेबी शैंपू की बिक्री बंद कराने और दुकानों से इस उत्पाद को हटाने को कहा है।
आयोग ने यह कदम राजस्थान औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा शैंपू के नमूने की जांच की रिपोर्ट के मद्देनजर उठाया है। एनसीपीसीआर ने अपने आदेश में इस मामले पर राज्यों से अपडेट की मांग करते हुए अगले नोटिस तक शैंपू की बिक्री बंद करने की सिफारिश की है।
वहीं, जॉनसन ऐंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने सरकारी विश्लेषक के अंतरिम परिणामों को स्वीकार नहीं किया है। ये परिणाम परीक्षण के अज्ञात तरीकों पर आधारित हैं और इसका हमने विरोध किया है। हम सेंट्रल ड्रग्स लैबरेट्री में की जा रही दोबारा जांच के निष्कर्ष का इंतजार करेंगे। हमें एनसीपीसीआर से कोई निर्देश नहीं मिला है।