पाकिस्तान के साथ वायुक्षेत्र में तनाव, भारत का जवाबी  कार्रवाई का फैसला

Font Size

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अब वायुक्षेत्र में संघर्ष शुरू हो गया है। हालिया उदाहरण है स्पाइसजेट के शारजाह से काबुल जा रहे विमान का। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से अफगानिस्तान के काबुल को जा रहे इस विमान ने जब पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में प्रवेश किया तो इसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने वापस भेज दिया। जबकि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से इसकी अनुमति ली गई थी।

इसके बाद स्पाइसजेट ने भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इसकी शिकायत किया। ये शिकायत विदेश मंत्रालय को सौंप दी गई। अब भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

बता दें 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने बमबारी कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने अपना वायुक्षेत्र बंद कर दिया। पाकिस्तान ने मार्च में अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से बहाल कर दिया था।

You cannot copy content of this page