प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का मान, बने फीफा परिषद सदस्‍य बनने वाले पहले भारतीय

Font Size

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्‍यक्ष प्रफुल्ल पटेल को शनिवार को फीफा परिषद सदस्‍य के रूप में चुना गया। वह इस प्रतिष्ठित पैनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने। पटेल को 46 में से 38 वोट मिले।

एआईएफएफ अध्‍यक्ष चुनाव में जगह पाने के लिए आठ उम्‍मीदवारों में से एक थे, जो 29 वें एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कांग्रेस के दौरान कुआलालम्‍पुर, मलेशिया में आयोजित किया गया था। प्रफुल्ल पटेल समेत पांच उम्‍मीदवारों को चुना गया, जिसमें एएफसी अध्‍यक्ष के अलावा 2019-2023 तक के लिए एक महिला सदस्‍य को भी चुना गया।

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैं एएफसी के उन सभी सदस्‍यों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने मुझे इस पद के लिए सक्षम समझा। फीफा परिषद सदस्‍य की जिम्‍मेदारी बहुत बड़ी है। मैं न सिर्फ अपने देश बल्कि पूरे महाद्वीप का प्रतिनिधित्‍व करूंगा। एशिया में फुटबॉल की तीव्र प्रगति के लिए आपके विश्‍वास के लिए आप सभी का धन्‍यवाद।’

You cannot copy content of this page