नई दिल्ली : बिहार में कुल 40 सीटों पर चुनाव होंगे जबकि झारखंड में कुल 14 सीटों पर । बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। झारखंड में बीजपी और जेएमएम के बीच टक्कर होने का प्रबल आसार हैं ।
बिहार में लोकसभा चुनाव :
11 अप्रैल को 4 सीटों पर चुनाव
18 अप्रैल को 5 सीटो पर चुनाव
23 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव
29 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव
06 मई को 5 सीटों पर चुनाव
12 मई को 8 सीटों पर चुनाव
19 मई को 8 सीटों पर चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 (बिहार)
•11 अप्रैल- 4 सीट
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
•18 अप्रैल- 5 सीट
किशनगंज
कटिहार
पूर्णिया
भागलपुर
बांका
•23 अप्रैल- 5 सीट
झंझारपुर
सुपौल
अररिया
मधेपुरा
खगड़िया
•29 अप्रैल- 5 सीट
दरभंगा
उजियारपुर
समस्तीपुर
बेगूसराय
मुंगेर
•6 मई- 5 सीट
सीतामढ़ी
मधुबनी
मुजफ्फरपुर
सारण
हाजीपुर
•12 मई- 8 सीट
वाल्मीकि नगर
पश्चिमी चंपारण
पूर्वी चंपारण
शिवहर
वैशाली
गोपालगंज
सीवान
महराजगंज
•19 मई- 8 सीट
नालंदा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम
काराकाट
जहानाबाद
वर्ष 2014 बिहार में क्या थी स्थिति ?
2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी को लोकसभा की 40 सीटों में से 22 सीटें उसकी झोली में डाल दी थी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 22, एलजेपी को छह, आरएलएसपी को 3, जद-यू को दो, आरजेडी को 4, कांगेस को 2 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी। वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 29.40 प्रतिशत, आरजेडी 20.10, जेडीयू को 15.80, एलजेपी को 6.40, आरएलएसपी को 3, एनसीपी को 1.20, कांग्रेस को 8.40 प्रतिशत वोट मिले।
झारखंड में लोकसभा चुनाव :
29 अप्रैल को 3 सीटों पर चुनाव
06 मई को 4 सीटों पर चुनाव
12 मई को 4 सीटों पर चुनाव
19 मई को 3 सीटों पर चुनाव