नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा से कुछ घंटे पहले ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने महिला मतदाताओं रिझाने के लिए नई घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बीजू जनता दल 33 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। श्री पटनायक ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर थे। बीजेडी के नेता ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में महिला उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में 33% आरक्षण देगी। उल्लेखनीय है कि पटनायक संसद और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग लगातार उठाते रहे हैं।
पटनायक ने मिडिया से बातचीत में कहा कि ‘मुझे केंद्रपाड़ा आने पर खुशी हो रही है। मैंने आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है।’
निर्वाचन आयोग विज्ञान भवन में आज शाम पांच बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। संकेत है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में कराये जा सकते है।