बादशाहपुर गांव में चल रहे सभी विकास कार्य 31 जनवरी तक होंगे पूरे : राव नरबीर

Font Size

– विकास कार्यों के लिए किसी को नाराज नहीं होने देंगे
– बादशाहपुर गांव में करवाए जा रहे हैं लगभग 35 करोड रुपए के कार्य
– शनिवार को राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर गांव में किया लगभग 3.75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन

बादशाहपुर गांव में चल रहे सभी विकास कार्य 31 जनवरी तक होंगे पूरे : राव नरबीर 2

गुरुग्राम । हरियाणा के लोक निर्माण, वन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि गुरुग्राम जिला के गांव बादशाहपुर में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, वे सभी 31 जनवरी 2019 तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर गांव में लगभग 35 करोड रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम जिला के गांव बादशाहपुर में कम्युनिटी सेंटर तथा बूस्टिंग स्टेशन का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने आज इस गांव में लगभग 1.80 करोड रुपए से नवनिर्मित कम्युनिटी सेंटर, डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए बूस्टिंग स्टेशन तथा लगभग 50 लाख रुपए से बनाई गई गांव से कम्युनिटी सेंटर तक की सड़क का उद्घाटन किया। ये सभी विकास कार्य गांव बादशाहपुर के त्यागी वाड़ा मोहल्ला में करवाए गए हैं ।

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने उन्हें दो विषयों पर विशेष रुप से ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग पानी के सदुपयोग और पॉलिथीन का बहिष्कार करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों विषयों पर हम अभी नहीं सचेत हुए तो आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में पानी का कोई प्राकृतिक स्रोत नहीं है इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम पानी को बर्बाद होने से बचाएं, कहीं भी व्यर्थ में पानी चलता हुआ दिखाई दे तो उसे बंद करें क्योंकि पानी अब हमारे पास सीमित मात्रा में है । उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है और यदि हम अभी पानी को बचाएंगे तो यह हमारी भावी पीढ़ियों के काम आएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश के 2 बड़े शहर हैं जिनमें पानी की किल्लत भविष्य में हो सकती है लेकिन फरीदाबाद के साथ से यमुना नदी बहती है जिसके कारण वहां पर भूमिगत जल रिचार्ज हो सकता है। गुरुग्राम में भूमिगत जल को रिचार्ज करने के उपाय भी हमें अपने विवेक से ही करने होंगे। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि पानी का इस्तेमाल ठीक से करें और पानी को बेकार ना बहने दे।

इसके अलावा, लोक निर्माण मंत्री ने आज फिर दोहराया कि पॉलिथीन पर्यावरण प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण है इसलिए लोग इस का त्याग करें और बहिष्कार करें । उन्होंने कहा कि जब तक जनता पॉलीथिन का बहिष्कार नहीं करेगी तब तक यह पॉलिथीन हमारे जीवन से खत्म नहीं हो सकता। राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि पहले कहा जा रहा था कि पराली की वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता क्योंकि यदि ऐसा होता तो धान उत्पादक क्षेत्र जैसे करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण ज्यादा होना चाहिए था जबकि ऐसा नहीं है ।राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में धान का उत्पादन लगभग ना के बराबर है, फिर भी यहां प्रदूषण की मात्रा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि पॉलीथिन ही पर्यावरण प्रदूषण की बड़ी वजह है क्योंकि यह हमारे घरों से निकलकर कूड़े में जाता है और इसे कहीं ना कहीं जलाया जाता है जिससे पर्यावरण में काला धुआं फैलता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पॉलिथीन पर बैन लगाया हुआ है लेकिन जनता के सहयोग के बिना इस पर पूरी तरह रोक लगाना मुश्किल है ।इसका उन्होंने 1996 में लागू की गई शराब बंदी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने उस समय शराबबंदी तो कर दी थी लेकिन लोगों का सहयोग नहीं मिलने की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाई।

राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है जिसमें गुरूग्राम को देश के स्वच्छतम शहरों में शामिल करने के लिए सभी गुरुग्राम वासियों का सहयोग चाहिए। अकेले नगर निगम या सरकार इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकती ।उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि हम अपने शहर, अपने मोहल्ले और गांव को स्वच्छ रखें।

इससे पहले, गांव बादशाहपुर के पूर्व सरपंच सुभाष त्यागी के बड़े भाई ओम प्रकाश त्यागी ने मंत्री का गांव में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि राव नरबीर सिंह ने बादशाह पुर गांव में बहुत विकास करवाया है और वे तथा त्यागी वाड़ा के सभी मतदाता अबकी बार चुनाव में 1996 के चुनाव की तरह राव नरबीर सिंह का साथ देंगे।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री के साथ नगर निगम के मुख्य अभियंता एन डी वशिष्ठ, संयुक्त आयुक्त रविंदर यादव, नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव, धर्म नंबरदार, मुनीश त्यागी, राकेश त्यागी, वेद यादव, पूर्व सरपंच सुभाष त्यागी, सुभाष फौजी, गिरीवर यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page