स्वर्ण जयंती समारोह में कमी नहीं रहे : खट्टर

Font Size

व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश 

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहरलाल ने गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले स्वर्ण जयंती उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने वरिष्ट अधिकारियों के साथ अंतिम तौर पर समारोह की तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने को आगाह किया. उनके समक्ष समारोह का आकर्षण लाइट एंड साउंड शो व लेजर वाटर शो का रिहर्सल भी किया गया. मुख्य मंच सहित विशिष्ठ अतिथियों के बैठने व अन्य व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लेन के निर्देश भी दिए. 

डेढ़ घंटे देरी से स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री

अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देरी से देवीलाल स्टेडियम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में  समारोह की तैयारियों में जुटे वरिष्ठ अधिकारियों से सारी जानकारी ली और बैठक को संबोधित किया. उन्होंने अन्य प्रदेशों में आयोजित होते रहे इस प्रकार के कार्यक्रमों की तुलना में अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया. उनका कहना था कि आम तौर पर बड़े कार्यक्रम में कुछ खास प्रकार की कमियां रह जाती हैं और वही उस प्रदेश या कार्यक्रम की  पहचान बन जाती है. मुख्यमंत्री ने इसलिए हर लिहाज से अभी तुलनात्मक अध्ययन करते हुए तैयारी में सुधार की कोशिश करने का सुझाव दिया.  

वाईब्रैंट गुजरात से भी बेहतर करने का सुझाव 

उन्होंने पिछले वर्षों में हुए वाईब्रैंट गुजरात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि  इस समारोह को यादगार बनाने की पुरजोर कोशिश होनी चाहिए.  उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश की  50वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  साथ -साथ  दो दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री व अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मुखमंत्री ने अधिकारियों की हौसलाफजाई लिए कार्यक्रम सम्पन्न होने कि स्थिति में एक भोज का आयोजन करने की भी सलाह दी. 

सभी दलों को आमंत्रण 

उन्होंने दोहराया कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है . इसकी सफलता का जिम्मा सभी अधिकारियों के ऊपर है। कार्यक्रम में प्रवेश से लेकर खान-पान , बैठने सहित तमाम व्यवस्थाएं दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरनी चाहिए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी पार्टी विशेष का कार्यक्रम ना होकर सरकारी स्तर पर इसे मनाया जा रहा है, जिसके लिए सभी दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से हरियाणा राज्य के विकास की झलक व सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने किया आश्वस्त 

इस अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व हरियाणा भवन के प्रिंसीपल रेजिडेंट कमिशनर आनंद मोहन सरन ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में तैयारियां की जा रही है जिनमें बीच बीच में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके है।

सैकड़ों अधिकारी व कर्मी थे उपस्थित 

उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी नीरज दफ्तूआर, मुख्यमंंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य व ओएसडी मीडिया राजकुमार भारद्वाज, मुख्य सचिव हरियाणा डी.एस. ढेसी, पुलिस महानिदेशक के पी सिंह, स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्ति मुख्य सचिव डा. के. के . खंडेलवाल, समारोह के कन्वीनर राजीव शर्मा, गुरुग्राम के मंडलायुक्त डा. डी. सुरेश, जिला परिषद गुरुग्राम के चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, उपायुक्त टी. एल. सत्यप्रकाश, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह सहित, भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला महामंत्री मनोज शर्मा सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page