जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर जयपुर में चल रही कांग्रेस विधायक दल की पहले दौर की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में सीएम के नाम का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित हो गया है।
अब पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल एक एक विधायक से सीएम के नाम को लेकर ले फ़ीडबैक ले रहे हैं। इस फ़ीडबैक को राहुल गांधी को बताया जाएगा। राहुल गांधी सीएम के नाम पर फैसला करेंगे। वहीं राहुल गांधी के फैसले से अवगत कराने के लिए एक बार फिर बैठक होगी। इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
विधायक दल के नेता के चयन का अधिकार हाईकमान को सौंपने का प्रस्ताव पास करने पर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने विरोध जताया है। वहीं कांग्रेस विधायक प्रताप खाचरियावास ने कहा उम्मीद है कि पार्टी संघर्ष का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने पांच साल संघर्ष किया है।
सूत्रों का कहना है, राजस्थान में दो-तिहाई कांग्रेस विधायक सचिन पायलट को सीएम बनाने के पक्ष में हैं। बताया गया है कि विधायक दल ने अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है।