शुक्रवार दि. 28/10/16 समय प्रातः 07:30 से 10:30 तक दोहपहर 12:00 से 01:30 तक संध्याकाळ 06:40 से रात्रि 10:30 तक रात्रि 09:00 से 10:30 तक
धनतेरस पूजन समय
ध्यान रखे आज के दिन अवश्य कुछ न कुछ खरीदे अगर खरीदारी न कर पाए तो कम से कम हरा साबुत धनिया ही खरीद ले. जिसका दीपावली पूजन करने के बाद अगली सुबह अपने घर मे कच्चे स्थान पर डाल दे. जैसे जैसे वह हरा होगा घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा.
दिनांक 28/10/16 शुक्रवार समय सायं 06:40 से रात्रि 10:50 तक
कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या
रविवार दि. 30/10/16 समय 08:03 से 12:26
महालक्ष्मी पूजन : कार्तिक कृष्ण अमावस्या रविवार दि. 30/10/16 समय
वृश्चिक लग्न 08:03 से 10:22 धन लग्न 10:22 से 12:26 कुंभ लग्न 02:10 से 03:38 मीन लग्न 03:38 से 04:30 वृषभ लग्न (गोधूलि बेला) 06:40 से 08:36 मिथुन लग्न 08:36 से 10:51 सिंह लग्न 01:11 से 03:38
शुभ चौघडिया व्यापार :- प्रातः लाभ अमृत 09 :00 से 12:00 शुभ 01:30 से 03:00सायं घर पर :- शुभ अमृत 06:00 से 09:00 रात्रि लाभ 01:30 से 03:00 पूजन
कृपया ध्यान रखे दिपावली वाले दिन दीपक प्रज्ज्वलित करने से पहले दीपक को चार से पांच घंटे भागने दे,घर मे नई झाडू लेकर आए. ओर थोडा बहुत साफ कर झाडू को रख दे. 2 . दीपावली पूजन के तुरंत बाद घर के प्रत्येक कोने मे गरूड घंटी व शंख अवश्य बताए इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा (दारिद्रता ) बाहर चली जाती है. 3 दीपावली को लाई हुई नई झाडू से अगले दिन घर की सफाई करे.
नूतन व्यापार मुहूर्त
कार्तिक सोमवार दिनांक 31/10/2016 समय सुबह 09:00 से 10:30 तक