गुरुग्राम सहित देशभर के औद्योगिक क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस

Font Size

 हजारों कारखानों, दुकानों व संस्थानों में हुई भगवान् विश्वकर्मा की पूजा अर्चना 

गुडगाँव। विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती गुरुग्राम शहर के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी हजारों कारखानों, दुकानों, संस्थानों में मनाई गई। इसके साथ साथ कारीगरों के अपने वर्कशॉप, घरों में मशीनों, औजारों की भगवान विश्वकर्मा मूर्ति को पुष्पार्जित करके हवन किया, पूजा-अर्चना, आरती की तथा अपने कार्यों की फलने-फूलने की कामना की। मारुती उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जाँघु ने बताया कि वीरवार को समस्त मारुति सुजुकी ग्रुप की तीनों कम्पनियों, सेक्टर 18 में मारुति सुजुकी कम्पनी, आईएमटी मानेसर में मारुती सुजुकी पावर ट्रैन, मारुती सुजुकी मानेसर में भगवान विश्वकर्मा की हवन के साथ पूजा की, जिसमें राकेश यादव, चन्द्रकिशोर, आर एस रावत, आर एस सैनी, अमर सिंह, निखलेश, धर्मबीर, दीपक, पी पी सरदार, सुरेश भारद्वाज, अरुण कुमार, पांडेय, नवीन सैनी, संजीव, अमृतपाल, कनिका गर्ग आदि कर्मचारियों ने आदि ने पूजा में हिस्सा लिया व कम्पनी तथा कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मारुती सुजुकी मजदूर संघ के नेता जांघू ने बताया कि हम हर वर्ष इस पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से करते हुए कम्पनी तथा श्रमिकों की तरक्की की कामना करते हैं। भगवान विश्वकर्मा ने हमें हर कार्य सिखाया है, हमें अपने औजारों की पूजा पूरी निष्ठा से करनी चाहिए, हमारे औजार ही हमारी जीविका चलाते हैं। जैसे हम अपने परिवार बहुत अच्छे तरीके से संभालकर रखते हैं, ऐसे ही हमें अपने कार्यों को, अपने संस्थान, अपनी वर्कशॉप को भी ऐसे ही संभालकर पूरा ख्याल रखना चाहिए। कार्यक्रम में हज़ारों श्रमिकों ने पूजा में शामिल होकर हवन में मग्न होकर आनंद उठाया।

You cannot copy content of this page