हरियाणा के स्कूल व अस्पतालों को 1 माह में सुधार देंगे : केजरीवाल

Font Size

*हुड्डा के गृह क्षेत्र में केजरीवाल ने खट्टर को दो चुनौती

*केजरीवाल ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों का लिया जायजा

हरियाणा के स्कूल व अस्पतालों को 1 माह में सुधार देंगे : केजरीवाल 2

बेरी | दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल , शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन आज हरियाणा की बेरी विधानसभा में हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के साथ पहुंचे व वहाँ के सरकारी स्कूलों का जायजा लिया |अरविन्द केजरीवाल ने बेरी के सरकारी स्कूलों के क्लास रूम व पूरे परिसर को देखा । अरविन्द केजरीवाल का बेरी के सरकारी स्कूल आने की घोषणा के साथ ही सरकारी स्कूलों में लीपापोती का काम दिन –रात चल रहा था |

हरियाणा के स्कूल व अस्पतालों को 1 माह में सुधार देंगे : केजरीवाल 3

उसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने स्वराज गंज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया | केजरीवाल अपने भाषण में हरियाणा की खट्टर सरकार व विपक्षी पार्टियाँ कांग्रेस व इनेलो पर जम कर बरसे |
केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के स्कूलों व हस्पतालों के हालत बेहद खराब है | जिस तरह से आज सरकारी स्कूलों की मरम्मत जल्दबाजी में की गई थी उससे साफ़ दिख रहा है कि खट्टर सरकार की काम करने की नियत बिल्कुल नही है | खट्टर सरकार काम की राजनीति नही जाट-नॉन जाट की राजनीति कर रही है | जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में अच्छे स्कुल, अच्छी शिक्षा, फ्री इलाज , फ्री दवाई , फ्री सारे टेस्ट जैसी सविधाओं दे सकती है खट्टर सरकार क्यों नही दे सकती | हरियाणा के लोग खुद हमारे पास आ रहे है और कह रहे है कि आप हमारे सरकारी स्कूलों की खराब व्यवस्था देखने ये |
केजरीवाल ने कहा अगर खट्टर सरकार के बस की बात नही है तो प्रदेश के सरकारी स्कुल , हस्पताल हमें देदे 1 माह में सुधार के देदेंगे |

हरियाणा के स्कूल व अस्पतालों को 1 माह में सुधार देंगे : केजरीवाल 4केजरीवाल ने कहा कि खट्टर सरकार व उनके मंत्री किसानों के साथ धोखा कर रहे है , फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है | जब मुआवजा देने का समय आता है तो सरकार के पैसा नही होता है | देश का निर्माण ना तो जाट-नॉन जाट के लडाने से ,न मन्दिर –मस्जिद के निर्माण से होगा जब प्रदेश की जनता को शिक्षा , स्वास्थ , बिजली , पानी , रोजगार मिलेगा तब देश का विकास होगा |
केजरीवाल ने कांग्रेस व इनेलो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 10 साल कांग्रेस सत्ता में रह गई उसने स्कुल व हस्पताल ठीक क्यों नही किये, जनता खुद बताये कि क्या चौटाला स्कूल व हस्पताल दे सकते है हरियाणा की जनता को ?? इन्हें सिर्फ जाति –धर्म की राजनीति करनी आती है आम आदमी की नही | इनेलो व हुड्डा कहते है हम जाटों की पार्टी है वोट हमे देदो |
वही मनीष सिसोदिया ने भी खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि अध्यापक खुद बता रहे है कि पांच कक्षाओं में 2 टीचर है तो कैसे बच्चे पढेंगे | आम आदमी फिर कैसे सरकारी स्कुल में अपने बच्चों को भेज कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करें | दिल्ली में माँ-बाप प्राइवेट स्कूल से निकाल कर बच्चों को सरकारों स्कूल में भेज रहे है | हरियाणा में इसके विपरीत है क्योकि खट्टर सरकार की नियत नही है|
दिल्ली स्वास्थ मंत्री ने भी हरियाणा के स्कूलों पर खट्टर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर चार दिन स्कूल के हालात इतने बदल सकते है तो अगर खट्टर सरकर 4 साल काम करती तो सरकारी स्कूलों के हालात आज कुछ और ही होते |
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सवाल करते हुए कहा कि खट्टर सरकार बताये कि आज तक कितने नये सरकारी स्कूल खुले है , खोलना तो दूर उलटे बंद हो रहे है | स्कूल , हस्पताल खोलने की बात आती है तो खट्टर सरकार के पास पैसे नही होते | पुरे देश में एक मात्र केजरीवाल सरकार ऐसी है जो शहीद जवान को 1 करोड़ रूपये , किसान को 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देती है | आम आदमी पार्टी धर्म-क्षेत्र-जाति की राजनीति नही मुद्दों की राजनीति करती है |
इस मौके पर दिल्ली विधायक सुरेंदर कमांडो, हरयाणवी कलाकार KD , लोकसभा सन्गठन मंत्री भी उपस्थित थे।

*बच्चे केजरीवाल से मिल हुए खुश

जब अरविन्द केजरीवाल स्कूल में बच्चों से मिलने पहुचें तो बच्चे काफी खुश दिख रहे थे | क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री कभी इस तरह से बच्चों के बीच नही गये और जिस नेता को आज तक टीवी पर देखते थे वो आज उनके बीच उनके साथ थे | वही अरविन्द केजरीवाल व मनीष सिसोदिया ने स्कुल के मिड-दे-मिल में ही खाना खाया| अरविन्द केजरीवाल अब प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा के सरकारी स्कूलों को देखने जायेंगे जिसके चलते खट्टर सरकार में काफी तनाव आ गया है | कल अरविन्द केजरीवाल भिवानी के तोशाम विधान सभा के अलग-अलग गाव बापोड़ा , अलखपुरा का दौरा करेंगे | जिसके चलते सरकार ने पिछले कई दिनों से खड़े पानी व मरम्मत का काम शुरू कर रखा है |

*केजरीवाल को सुनने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी

स्वराज गंज में अरविन्द केजरीवाल को सुनने के लिए सैकड़ों महिलाये पहुंची और काफी उत्साहित थी | जब महिलाओं को बैठने के लिए जगह नही मिली तो स्टेज के नजदीक ही खड़ी हो गई थी | जिस तरह आज स्वराज गंज में लोग पहुंचे उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अबकी बार आम आदमी पार्टी हरियाणा में 2019 के होने वाले चुनाव में भाजपा, इनेलो व कांग्रेस को कड़ी चुनौती देगी |

You cannot copy content of this page