सडक़ों के गड्डों का निरीक्षण करेंगी गुरुग्राम नगर निगम की 35 टीमें
– बुधवार को 7 बजे से शुरू होगा निरीक्षण के लिए विशेष अभियान
– निगमायुक्त ने वार्ड वाईज टीमों का गठन करके सौंपी निरीक्षण की जिम्मेदारी
– संयुक्त निगमायुक्त अपने-अपने जोन के होंगे नोडल अधिकारी
– वार्ड कनिष्ठ अभियंता संबंधित टीम लीडर को अपने-अपने वार्ड का मौका निरीक्षण करवाएंगे
– अधीक्षण अभियंता रिपोर्ट संकलित करके बुधवार शाम को मुख्य अभियंता कार्यालय को भेजेंगे
गुरूग्राम, 16 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम के अधीन सडक़ों में हुए गड्डों के निरीक्षण के लिए बुधवार 17 अक्तुबर को प्रात: 7 बजे से विशेष अभियान की शुरूआत की जाएगी। अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में 35 टीमों का गठन किया गया है।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव द्वारा 35 टीमों का गठन करके उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ये टीमें प्रात: 7 बजे निरीक्षण की कार्रवाई शुरू करेंगी तथा मौके पर निरीक्षण उपरांत लोकेशन के साथ फोटो लेकर सडक़ वाईज रिपोर्ट शाम 4 बजे तक नगर निगम के अधीक्षण अभियंता को देंगी। अधीक्षण अभियंता संकलित रिपोर्ट बुधवार को ही मुख्य अभियंता कार्यालय को भेजेंगे। सभी संयुक्त निगमायुक्त अपने-अपने जोन के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। वार्डों के कनिष्ठ अभियंता संबंधित टीम लीडर को अपने-अपने वार्ड का मौका निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
निगमायुक्त द्वारा वार्ड नंबर-1 में डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर इन्द्रजीत को टीम लीडर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 में सहायक अभियंता राजीव यादव, वार्ड नंबर-3 में नगर निगम के डीआरओ हरिओम अत्री, वार्ड नंबर-4 में कार्यकारी अभियंता सौरभ नैन, वार्ड नंबर-5 में कार्यकारी अभियंता ललित मोहन जिंदल, वार्ड नंबर-6 में कार्यकारी अभियंता विकास मलिक, वार्ड नंबर-7 में सहायक अभियंता राजेन्द्र यादव, वार्ड नंबर-8 में लेखा अधिकारी कुलदीप दलाल, वार्ड नंबर-9 में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी विजय कपूर, वार्ड नंबर-10 में कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक, वार्ड नंबर-11 में सलाहकार एचसी भाटिया, वार्ड नंबर-12 में कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह, वार्ड नंबर-13 में अनुभाग अधिकारी बिरेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर-14 में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव, वार्ड नंबर-15 में इंजीनियरिंग सलाहकार अनिल वर्मा, वार्ड नंबर-16 में कार्यकारी अधिकारी अतरसिंह, वार्ड नंबर-17 में कार्यकारी अभियंता अजय निराला, वार्ड नंबर-18 में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी समीर श्रीवास्तव, वार्ड नंबर-19 में मुख्य लेखा अधिकारी भारत भूषण कालरा, वार्ड नंबर-20 में अनुभाग अधिकारी राजेश गुप्ता, वार्ड नंबर-21 में कार्यकारी अभियंता अमित शांडिल्य, वार्ड नंबर-22 में अनुभाग अधिकारी अनिल कुमार, वार्ड नंबर-23 में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी देवेन्द्र कुमार, वार्ड नंबर-24 में चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला तथा वार्ड नंबर-25 में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी दिनेश कुमार को टीम लीडर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-26 में सहायक अभियंता जेएस सिंधू, वार्ड नंबर-27 में सहायक अभियंता अजय पंघाल, वार्ड नंबर-28 में कार्यकारी अभियंता विवेक गिल, वार्ड नंबर-29 में अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार, वार्ड नंबर-30 में कार्यकारी अभियंता रमेश शर्मा, वार्ड नंबर-31 में सलाहकार नरेश पंकज, वार्ड नंबर-32 में कार्यकारी अभियंता आनन्द सिंह राठी, वार्ड नंबर-33 में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी गुलशन सलूजा, वार्ड नंबर-34 में जिला परियोजना अधिकारी महेन्द्र कुमार तथा वार्ड नंबर-35 में कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत को टीम लीडर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।