Font Size
विधानसभा चुनाव: एमपी और मिजोरम-28 नवंबर,छत्तीसगढ़-12, 20 नवंबर, राजस्थान और तेलंगाना-7 दिसंबर, नतीजे-11 दिसंबर को
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ सभी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने ब 11 दिसंबर को आएंगे। सभी राज्यों में चुनावों में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता है तो मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। इन चुनावों को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की अग्निपरीक्षा बताया जा रहा है।