गुरुग्राम। जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला में कल्चरल सैंटर के साथ पारस अस्पताल के सामने नए पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा और मौजूदा जिला पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जीर्णाेद्धार के लिए पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा 75 लाख रूपये की राशि सीएसआर के तहत खर्च की जाएगी। इस जिला लाइब्रेरी में नई किताबे खरीदने के साथ साथ इसे डिजीटल कैटालाॅग का प्रावधान किया जाएगा। इस पुस्तकालय में आने वाले पाठकों से फीडबैक लेेने के बाद जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया है।
जिला में 50 आंगनवाड़ी सैंटरों को प्ले स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि हीरो मोटो कोर्प के सहयोग से जिला के 50 आंगनवाड़ी सैंटरों का कायाकल्प होने जा रहा है। इन चयनित आंगनवाड़ी सैंटरों में इस प्रकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा ताकि बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। इन आंगनवाड़ी सैंटरों को प्ले स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा और इनमें हीरो मोटो कोर्प द्वारा एक-एक प्रशिक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी। हीरो मोटो कोर्प के साथ इसे लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिला में प्रथम चरण में 50 आंगनवाड़ी सैंटरों को चुना जाएगा।
000