पार्षदों की मनमानी के विरोध में गुरुग्राम की आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों ने किया झंडा बुलंद
पार्कों के मेंटेनेन्स व कम्युनिटी सेन्टर की व्यवस्था ठेकेदारों को देने का किया विरोध
एम सी जी अधिकारियों के साथ आर डब्ल्यू ए प्रतिनिधियों की भी आम बैठक करवाने की मांग की
विधायक उमेश अग्रवाल ने किया आर डब्ल्यू ए की मांग का समर्थन, कहा ठेकेदारों को नहीं देने देंगे पार्क व कम्युनिटी सेंटर
गुरुग्राम। दिनेश वशिष्ठ, प्रेजिडेंट, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 3 ,5 और 6 के नेतृत्व में गुरुग्राम शहर की दो दर्जन से भी अधिक रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोशशन्स के प्रतिनिधियों ने स्थानीय भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल से मुलाकात कर पार्कों व कम्युनिटी सेंटर को ठेकेदारों को देने का विरोध जताया। विधायक ने यह आश्वासन दिया है की RWAs से पार्कों व् कंम्यूनिटी सेंटरों की जिम्मेदारी वापास नहीं ली जायेगी। उन्होंने माना कि गुरुग्राम की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सभी सेक्टर मैं अच्छा काम कर रही है। कम्युनिटी सेंटर व् पार्कों के रख रखाव की जिम्मेदारी RWAs के पास ही रहेगी।
दिनेश वशिष्ठ ,प्रेजिडेंट, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 3 ,5 और 6 ने समस्त गुरुग्राम की रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशनों ( RWA ) की तरफ से डिमांड की कि गुरुग्राम की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ( RWA ) की भी जॉन हाल में एम सी जी ऑफिसर्स के साथ हाउस मीटिंग होनी चाहिए जिससे हम सभी अपने सेक्टर की समस्या रख सकें और अपने सेक्टरवासियों की सेवा कर सकें । सभी प्रतिनिधियों ने एक सुर से पार्षदों की तरह ही स्वयं को आम जनता का नुमाइंदा बताया और सेक्टरों के विकास कार्यों को गति देने में अपने योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वे सीधे तौर पर सेक्टरवासियों से जुड़े हुए हैं और उनकी जवाबदेही निर्धारित है जिसका हिसाब वे अपने सदस्यों को देते हैं।उन्हें सेक्टर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी एहसास है ओर वे इसे निभा राजे हैं। उनके काम काज से लोग संतुष्ट भी हैं लेकिन अब व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर स्थिति को पुनः बदहाल करने की कोशिश हो रही है। इसका सभी आर डब्ल्यू ए विरोध करती है। अधिकतर प्रतिनिधियों ने इस बात पर कोर दिया कि शहर में विकास कार्यो की लंबी सूची है जिन्हें पार्षद ठेकेदारों से करवा सकते हैं। शहर की आधारभूत सुविधाओं में अभी भी भारी कमी है जिस ओर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। संकेत साफ है कि शहर की आर डब्ल्यू ए , निगम पार्षदो की मनमानी के खिलाफ गोलबंद हो गए हैं और नाहक हस्तक्षेप का प्रबल विरोध करने लगे हैं। दिनेश वशिष्ठ के अनुसार विधायक उमेश अग्रवाल ने उनकी मांग का समर्थन किया और इसके लिए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ललित भोला महा सचिव रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 9 ए ने कहा कि जब सेक्टर HUDA के अधीन थे तो शुरू में ठेकेदार पार्को और सामुदायिक केंद्रों को मेंटेन करते थे। सेक्टर वासी उनके काम से संतुष्ट नहीं थे। पार्कों में धूल उड़ती थी व कई किस्म के अराजक तत्व पार्क में शाम होते ही डेरा बना लेते थे। हुडा ने हमारी मांग पर यह जिम्मेदारी सेक्टरों की RWA को दी जिन्होंने बहुत मेहनत के साथ सेक्टर वासियों के सहयोग से पार्कों में नई जान डाली । पार्कों में अनुशासन कायम किया ।
उन्होंने कहा कि अब जब यह पार्क हरे भरे है और आर डब्ल्यू ए बहुत अच्छा काम कर रही है तो फिर से इन पार्कों को किसी ठेकेदार अथवा एजेंसी के हवाले कर देने का निर्णय पार्षदों ने लिया। इससे सेक्टर वासियों व आर डब्ल्यू ए में भारी रोष व निराशा है। इससे आर डब्ल्यू ए व सेक्टर वासियों की बरसों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा क्योंकि ठेकेदार व्यापारिक लाभ के मद्देनज़र काम करते है व खानापूर्ति कर हरे भरे पार्कों को उजड़ा चमन बना देंगे।
उन्होंने दावा किया कि जब सरकार 1 रुपये प्रति मीटर की दर से मेन्टेनन्स देती थी जोकि बहुत कम था तब आर डब्ल्यू ए ने उस समय में भी अपने स्वयं व सेक्टर वासियों की मदद से चन्दा इकट्ठा कर पार्कों की देखभाल की।
उनका कहना है कि आर डब्ल्यू ए पारदर्शिता से पैसा इस्तेमाल करती है। निगम कई महीने तक पेमेंट नहीं देता तो भी rwa गुजारा करतीं है। बस इसीलिए की पार्क बर्बाद न हों । MCG समय समय पर सर्वेक्षण करती है और निगम द्वारा कई rwa को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
पार्षदों को यह सब बातें ध्यान में रखनी चाहिए व सेक्टर की ज्वलंत समस्याएं जैसे टूटी सड़कें , बहते सीवर, अवैध कब्जों पर तुरन्त ध्यान देना चाहिए ।
विधायक उमेश अग्रवाल से आज जिन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मिले उनमें दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 3 ,5 और 6 ,नरेश कटारिया प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 9 ,विनोद अरोड़ा प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 9 ए ,ललित भोला महा सचिव रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 9 ए, राव हरद्वारी लाल प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 10 ,हरी प्रकाश कौशिक एक्स प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 10 ,एच नन्दा प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 14 , रमेश वशिष्ठ रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 15 ,हितेश भारद्धाज रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 17 ,जे सी बाली प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 17 ए ,शांति पाल यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 21 , भीम सिंह यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 22 बी ,शिव नारायण यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 22 ए ,ब्रह्म यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 23 वेस्ट जोन ,मलखान यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 23 ए ,डी एम हूडा प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 23 ए ,मोहिंदर यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 27 , इन्दर गोदारा प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 31 ,ए एस यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 45 ,राजकुमार प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 46 ,सुनील यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 47 ,वीरेंदर एक्स प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 47 ,राजकुमार प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 47 ,सुधीर भारद्धाज प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 56 ,एन एस यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर 57 ,सुनील यादव प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर अस्सोसिशन सेक्टर पालम विहार ,गोयल मेफील्ड गार्डन प्रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन शामिल हैं।
Like this:
Like Loading...
Related