सैक्टर 31 गुरुग्राम स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान करने की एक दूसरे में लगी होड़, 229 भक्तों ने किया रक्तदान
18 वर्ष के युवाओं में भी रक्तदान करने का उत्साह दिखा
अलग-अलग शहरों में 500 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे
गुरुग्राम : संत निरंकारी मडंल, गुरुग्राम ब्रांच ने आज रविवार को स्थानीय सैक्टर 31 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया . इस शिविर में 229 भक्तों ने निस्वार्थ भाव से अपना रक्तदान किया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मण्डल की पालम विहार ब्रांच के मुखी प्रकाश चंद स्नेही ने किया। उन्होंने सभी को सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद दिए।
रक्तदान के इस अवसर पर उपस्थित मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए प्रकाश चंद स्नेही ने निरंकारी मिशन की प्रेरणाओं को जीवन में अपनाने पर बल दिया। मानवता को अपनाते हुए भक्तों को हमेशा हर परिस्थिति में ‘वसुधैव कुटुम्बकम ’ की भावना ही रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निरंकारी भक्तों द्वारा समर्पण के साथ निस्वार्थ सेवा के कार्यों एवं समाज कल्याण के दायित्वों का निर्वाह किया जाता है।
उन्होंने निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों पर रक्त दान करने वालों को बधाई दी। मिशन के भक्तों द्वारा माता जी के आदेशानुसार ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं’ का व्यवहारिक रूप से पालन किया जा रहा है। मानव के जीवन दान के लिए रक्तदान आवश्यक है। निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्तों के लिए रक्तदान भक्ति का एक अहम अंग है।
निरंकारी मिशन के प्रवक्ता संजय चुघ ने बताया कि श्रद्धालु भक्तों में रक्तदान करने के प्रति बहुत अधिक उत्साह देखा गया तथा रक्तदान करने के लिए भक्तों को लम्बी कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया। रक्तदान के लिए 347 लोगों का पंजीकरण हुआ तथा 229 लोगों का ही रक्त लिया जा सका. इसमें गुरुग्राम रैडक्रॉस सिविल अस्पताल की टीम को 60 व दिल्ली रैड क्रॉस की टीम को 169 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया और 18 वर्ष के हुए युवाओं में भी रक्तदान के लिए बहुत उत्साह देखा गया।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अनेक बार रक्तदान कर चुके निरंकारी संत मानव के कल्याण के लिए सदा ही तत्पर रहते हैं । संत निरंकारी मिशन द्वारा सम्पूर्ण भारत सहित विश्व के अनेक देशों में भी रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को ‘मानव एकता दिवस’ से यह श्रृखंला आरम्भ हो जाती है और वर्ष भर अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है। इस वर्ष भी संत निरंकारी मिशन द्वारा विभिन्न शहरों में 500 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाये जाने का प्रस्ताव हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम में यह रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस रक्तदान के अवसर पर दिल्ली साउथ के जोनल इंचार्ज एवं गुरुग्राम ब्रांच के संयोजक एमसी नागपाल ने निरंकारी सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी महाराज का सन्देश व आशीर्वाद देते हुए, रक्तदाताओं का उत्साह बढाया। उन्होंने निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे इन मानव कल्याण के प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन देश की अग्रणी रक्तदाता संस्था है और रक्त का मुख्य व सबसे बड़ा स्त्रोत है। निरंकारी मिशन द्वारा लगभग दस लाख यूनिट रक्तदान की जा चुकी हैं और मिशन द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। गत सप्ताह केरला में भी रक्तदान शिविर लगाया गया था।
आज के रक्तदान शिविर के आयोजन में अवतार सिंह रावत, डॉक्टर सतीश कुमार, जसबीर सिंह, जीवन दास, कंवर सिंह यादव, नंदलाल, डॉ. सत्य प्रकाश वर्मा, बहन तरुणा गांधी, सुरेखा नागपाल, अधिवक्ता केएल अरोड़ा, राजीव नागपाल सहित दर्जनों साथियों ने विशेष सहयोग दिया। रक्तदाताओं के लिए निरंकारी सेवादल तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच, खानपान आदि की सेवा तथा अन्य प्रबंध व्यवस्था की गई।