नृत्यांगना नयनिका घोष को इकाई का अध्यक्ष बनाया गया
गुरुग्राम । कला व संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था संस्कार भारती की साधारण सभाओं के दौर में कल नवरंग इकाई की साधारण सभा आयोजित कर नई इकाई का गठन किया गया। वर्तमान में गुरुग्राम में संस्कार भारती की 16 इकाई काम कर रही है। अब यह नई इकाई कॉलेज विद्यार्थियों को लेकर बनाई गई है। ये विद्यार्थी ऐसे हैं जो किसी ना किसी कला विधा से जुड़े हैं।
प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में प्रख्यात कवित्री वीणा अग्रवाल उपस्थित रही। उन्होंने सर्वानुमति से इकाई के अध्यक्ष के रुप में प्रख्यात नृत्यांगना नयनिका घोष की घोषणा की। परंपरा अनुसार नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा बाकी की इकाई की घोषणा की गई। इसमें उपाध्यक्ष विश्रुत सिंहल को बनाया गया। इकाई का मंत्री आयुष सैनी को व सह मंत्री तुषार राठौर को बनाया गया। कोषाध्यक्ष चंदन चौपडकर को तय किया गया।
इसके अलावा राजीव रंजन संगीत विधा प्रमुख, अमनदीप सिंह साहित्य विधा प्रमुख, अंकित उनियाल नृत्य विधा प्रमुख, आदित्य चित्रकला विधा प्रमुख, अंकित सैनी नाट्य विधा प्रमुख की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रख्यात संस्कृति व कला विद् व गुरु ग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के अध्यक्ष तथा संस्कार भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय सिंहल ने कहा कि युवा पीढ़ी का देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः युवा पीढ़ी संस्कारित अवश्य होनी चाहिए और कला संस्कार देने का प्रबल माध्यम है।
नवनियुक्त इकाई की अध्यक्ष नयनिका घोष ने कहा कि मैं तन -मन से संस्कार भारती के कार्य को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दूंगी। समय-समय पर युवाओं को इकट्ठा कर कला के माध्यम से देश व समाज हित का जो भी कार्य मुझे सौंपा जाएगा मैं उसे करने के लिए तैयार हूं। बैठक का संचालन संस्कार भारती के जिला संयोजक यशवंत शेखावत ने किया। बैठक का प्रारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत से व समापन वंदे मातरम द्वारा किया गया।