जकार्ता। 1500 मीटर की दौड़ में भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया । इसके साथ ही भारत ने एशियाई खेलों में इस साल अब तक 12 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं । गौरतलब है कि जॉनसन ने इससे पहले 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मैडल अपने नाम किया था यहां पर वे भारत के ही धावक मनजीत सिंह से पीछे रहे थे ।
मनजीत ने उस रेस में गोल्ड जीता था। इस बार 1500 मीटर में भी मनजीत उनके साथ ट्रैक पर थे लेकिन मनजीत चौथे स्थान पर रहे।जिनसन जॉनसन 1500 मीटर दौड़ में शुरुआत में तो काफी पीछे रहे लेकिन अंतिम लैप में उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ी और अंतम 100 मीटर वो सबसे आगे निकल गए। अंतिम 100 मीटर में जिनसन जॉनसन ने दूसरे नंबर पर रहे धावक को लंबी दूरी के अंतर से पीछे छोड़ा।
जिनसन जॉनसन ने ये दौड़ 3 मिनट 44 सेकेंड और 72 मिलिसेकेंड में पूरी की। दूसरे नंबर पर इरान के मोरादी आमिर (3:45.62) रहे और तीसरे नंबर पर बहरीन के मोहम्मद तियोली (3:45.88) रहे। भारत के मनजीत सिंह बस थोड़े से अंतर से रह गए, वो 3:46.57 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
वहीं भारत और मलेशिया के बीच खेले गए हॉकी के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया ने भारत को पेनल्टी शूट आउट में 7-6 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। इसके साथ ही भारत का खिताब बचाने का सपना टूट गया। सेमीफाइनल में हार के साथ ही भारत स्वर्ण पदक की दौड़ से भी बाहर हो गया। हालांकि उसके पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौका है।
फुल टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। इसलिए मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक गया। यहां भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों टीमें उसमें भी 6-6 की बराबरी पर पहुंच गई थीं लेकिन अंत में भारत गोल करने से चूक गया और मलेशिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने 10-10 प्रयास किए।