जी आर पी और रेल वार्डन का संयुक्त प्रयास
अवैध रूप से स्टेशन परिसर में आने वालों को चेतावनी
गुरुग्राम : जी आर पी और रेल वार्डन गुडगाँव ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर 20 अक्टूबर को त्यौहार की गहमा गहमी को देखते हुए एवं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया . यह अभियान रमेश चन्द्र एस,अच.ओ. की अगुवाई में चलाया गया.
इसमे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान को चेक किया गया . इस अवसर पर सभी यात्रियों को नियमित घोषणा करते हुए कई तरह की सुरक्षा सम्बंधी पहलुओं से भी अवगत कराया गया. अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती थी कि स्टेशन प्लेटफार्म पर कई लोग अनाधिकृत रूप से बैठे रहते हैं या विना प्लेटफार्म टिकट के ही प्लेटफार्म पर आ जाते हैं. इसलिए ऐसे लोगो को भी वहां से हटाया गया. अवैध रूप से स्टेशन परिसर में रहने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई की.
उन्हें चेतावनी दी गयी कि भविष्य में अगर प्लेटफार्म पर अवैध रूप से दिखाई दिए तो उचित कानूनी कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी | इस अभियान को क्रियान्वित करने में जी आर पी स्टाफ सुरेश कुमार, महावीर, महेंद्र, नीलम, रिंकू बाला एवंरेल वार्डन श्रीकिशन शर्मा, मंगतू , मनोज शर्मा, प्रमोद पारीक, नवीन शर्मा, रामकुमार जी, बंशीधर, ईश्वर, प्रभाती लाल, व सुरेश रोहिल्ला शामिल थे.