पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी की अस्थियां 23 को पेहोवा व हथनीकुंड में विसर्जित की जाएंगी

Font Size

चंडीगढ़, 22 अगस्त :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियां देश भर की करीब एक सौ नदियों में विसर्जित की जाएंगी। हरियाणा में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 23 अगस्त को दो पवित्र स्थलों-पेहोवा व हथनीकुंड में विसर्जित की जाएंगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा के बहादुरगढ़ (हरियाणा) में पहुंचने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी आजातशत्रु के रूप में जननेता स्वीकार्य हुए। जनभावनाओं के अनुरूप उनके नाम पर राज्य के केएमपी, गुरूग्राम की ग्लोबल सिटी, हिसार एयरपोर्ट सरीखी परियोजनाओं का नाम का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अटल जी के प्रति लोगों में किस तरह का श्रद्धाभाव है, इस बात का अंदाजा यहां उमड़े जनसैलाब से लगाया जा सकता है।

हथनीकुंड (यमुनानगर) पहुंचने वाली अस्थि विसर्जन यात्रा के साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सैनी हैं। पिहोवा (कुरूक्षेत्र) पहुंचने वाली अस्थि कलश यात्रा के साथ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला साथ रहे।

यहां उल्लेखनीय है कि गत 17 अगस्त को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की शवयात्रा व अंतिम संस्कार में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्रद्धांजलि व्यक्त की थी। नई दिल्ली में गत 17 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्री परिषद की बैठक में भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा निस्वार्थ रूप से की गई राष्ट्रसेवा के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि प्रस्ताव भी पारित किया गया और दिवंगत आत्मा की शांति व श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन किया गया। दिवंगत श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए गत 19 अगस्त को हरियाणा प्रदेश में सभी जिलों में व्यापक स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएं हुई।

अस्थि विसर्जन यात्रा के बहादुरगढ पहुंचने पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षता सुनीता दुग्गल, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग की अध्यक्षा गार्गी कक्कड , हरको बैंक के अध्यक्ष गुलशन भाटिया, हरियाणा दिव्यांग आयोग के आयुक्त दिनेश शास्त्री, अजय गौड़, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग निगम के अध्यक्ष रामचन्द्र जांगडा, हरियाणा गौशाला आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जेपी दलाल, वेदपाल मलिक भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार, एसपी पंकज नैन व एडीसी सुशील सारवान सहित अनेक गणमान्यों ने श्रद्धांजलि

You cannot copy content of this page