दिल्ली में बर्ड फ्लू ने पैर पसारना शुरू कर दिया
शुक्रवार को आठ पक्षियों की मौत
नई दिल्ली : सावधान ! दिल्ली में बर्ड फ्लू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. यह सक्रमण लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाए इसलिए दिल्ली सरकार सावधानी बरतते हुए हौज खास स्थित डियर पार्क को दर्शकों के लिए बंद कर दिया है। खबर है कि शक्रवार को और आठ पक्षियों की मौत हो गयी है. इसके बाद दिल्ली पशुपालन विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है।
बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या अब 18
विभाग को आशंका है कि सभी चिड़ियों की मौत बर्ड फ्लू विषाणु (एच5एन1) से हुई है। डियर पार्क में कुल आठ पक्षियों की मौत के साथ ही अभी तक बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या अब 18 हो गयी है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि हेल्पलाइन पर आठ पक्षियों के मरने की सूचना आयी है।
पक्षियों के 50नमूने जाँच के लिए भेजे
इनमें से दो दिल्ली प्राणी उद्यान में, दो डियर पार्क में, एक तुगलकाबाद इलाके में और तीन कौओं की मौत सुन्दर नगर में हुई है।उनके नुसार सभी मृत पक्षियों के नमूने जालंधर स्थित प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट दो-तीन दिन में आएगी.
दिल्ली प्राणी उद्यान में 10 पक्षियों की मौत, उद्यान बंद
गौरतलब है कि दिल्ली प्राणी उद्यान में 14 से 19 अक्तूबर के बीच जिन 10 पक्षियों की मौत हुई है, उनमें से तीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है। इसलिए बर्ड फ्लू के सक्रमण के भय के कारण दिल्ली प्राणी उद्यान को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है.दिल्ली सरकार ने दिल्ली पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही आम जनता से भी अपील की है कि वह किसी मृत चिड़िया को ना छुएं. कोई मृत चिड़िया दिखाई देने पर हेल्पलाइन नंबर 011-23890318 पर फोन करने कि सलाह दी गयी है.दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दावा किया है कि स्थिति चिंताजनक नहीं है. इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने दिल्ली प्राणी उद्यान के 20 व गाजीपुर चिकन थोक बाजार से नौ नमूनों सहित अबतक कुल 50 नमूने जालंधर स्थित प्रयोगशाला जाँच के लिए भेजे हैं।
सरकारी हेल्पलाइन पर फोन करें
सरकार कि ओर से सभी चिकन थोक बाजारों और मुर्गी पालन केन्द्रों को भी कहा गया है कि वे मृत चिड़िया मिलने पर हेल्पलाइन पर फोन करें. बताया जता है दिल्ली सरकार ने मामले कि सवेदंशिलता को समझते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ भी संवाद स्थापित किया है।