सेल्फी विद् ट्री प्रतियोगिता शनिवार से होगी शुरू

Font Size

– पेड़ लगाकर सेल्फी भेजने वालों के लिए हजारों के ईनाम

-दिया जाएगा नकद पुरस्कार के साथ पर्यावरण प्रेमी एवं पर्यावरण सैनिक का खिताब

-पर्यावरण संरक्षण के लिए नि:स्वार्थ कदम संस्था शुरू कर रही है प्रतियोगिता दूसरा चरण 

-देश भर से पहुंचने वाली सभी सेल्फी विद् ट्री को प्रतियोगिता में किया जाएगा शामिल

 
गुरुग्राम : पर्यावरण संरक्षण के लिए सेल्फी विद् ट्री -द्वितीय प्रतियोगिता शनिवार १४ जुलाई से शुरू होगी। देश की प्रमुख समाजसेवी संस्था नि:स्वार्थ कदम द्वारा आयोजित किए जाने वाली यह प्रतियोगिता एक माह तक चलेगी। इस दौरान नीम, पीपल, बरगद, शीशम आदि के पेड़ लगाते हुए सेल्फी लेकर संस्था के वाट्स एप नंबर 8130808113 – 9718788886 पर भेजने वाले को पर्यावरण प्रेमी एवं पर्यावरण सैनिक  सम्मान दिया जाएगा। इसमें लक्की ड्रा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय चुने गए तीन प्रतिभागियों को खिताब के साथ-साथ हजारों रुपए के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
 
संस्था के महासचिव अरविंद सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार सुबह 11 बजे सेक्टर 33 के पार्क में पीपल और नीम के पेड़ लगाकर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनआरआई प्रमोद राघव द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर अनेक पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि नि:स्वार्थ कदम संस्था ने पहली प्रतियोगिता जून 2016 में कराई थी, जिसके तहत हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों के लगभग पांच हजार लोगों ने पेड़ लगाते हुए अपनी सेल्फी भेजी थी।  इस वर्ष भी हजारों पेड़ लगाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। लक्की ड्रा में जिसकी सेल्फी पहले स्थान पर चुनी जाएगी उसे 11000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले को 5100 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 3100 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
 
प्रमोद राघव ने प्रतियोगिता के संबंध में बताया कि संस्था के वाट्स एप्प नंबर पर पहुंचने वाली सेल्फी में से विजेताओं को चुनने के लिए पांच सदस्यीय बोर्ड बनाया जाएगा। इन चुनिन्दा फोटो को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी और हरियाणा के मु यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा जाएगा ताकि पर्यावरण के लिए काम करने वालों को राज्य स्तर पर भी सम्मान मिल सके। राघव के मुताबिक हर बार की तरह इस बार भी सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता का उदेश्य आम लोगों में पर्यावरण के प्रति प्रेम जगाना और ऐसा पर्यावरण तैयार करना है, जिसमें आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा में सांस ले सके। उन्होने उम्मीद जताई कि सेल्फी विद् ट्री- 2 प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सुविधा देने के लिए  वाट्स एप्प नंबर 8130808113 के अलावा  9718788886 भी शुरू किया गया है। दोनों में से किसी पर भी अपना नाम व पते के साथ सेल्फी भेज सकते हैं। 

 

-देश भर से आने वाली सभी सेल्फी को प्रतियोगिता में किया जाएगा शामिल

 
नि:स्वार्थ कदम ने प्रतियोगिता के लिए कोई क्षेत्र निर्धारित ना करके देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले लोगों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की छूट दी है। संस्था के मुताबिक सही मायने में प्रतियोगिता का उद्देश्य पेड़ लगने से है, चाहे वह किसी भी जिले व राज्य में लगें। इसलिए इसमें देश का कोई भी नागरिक हिस्सा ले सकता है।

You cannot copy content of this page