Font Size
देहरादून। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बुधवार को जारी चेतावनी में खासकर कुमाऊं क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई हैं। बताया गया है कि मूसलाधार बारिश गुरुवार से सप्ताहांत तक होने की संभावना है।
मीडिया की खबर के अनुसार उत्तराखंड में कई हिस्सों में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिलों में बुधवार शाम से बारिश की संभावना है जबकि नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।