निगम अधिकारी वार्डों में जाकर जनसमस्याओं का मौके पर करेंगे निवारण

Font Size

–    वार्ड वाईज विशेष अभियान का शैड्यूल किया गया तैयार
–    रविवार, 1 जुलाई से चार वार्डों से की जाएगी विशेष अभियान की शुरूआत
–    प्रत्येक रविवार को अधिकारी वार्ड में जाकर स्थानीय निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों तथा वार्ड के गणमान्य नागरिकों
     से मिलकर समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे तथा सप्ताह के बाकी दिनों में उनका निवारण करेंगे 

निगम अधिकारी वार्डों में जाकर जनसमस्याओं का मौके पर करेंगे निवारण 2गुरूग्राम, 21 जून। नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारी अब प्रत्येक रविवार को वार्डों में जाएंगे। स्थानीय निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे तथा सप्ताह के बाकी दिनों में उन समस्याओं का समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस विशेष अभियान का वार्ड वाईज शैड्यूल तैयार कर लिया गया है।

    शैड्यूल के अनुसार रविवार, 1 जुलाई से इस विशेष अभियान की शुरूआत चार वार्डों नामत: वार्ड नंबर-19, 23, 29 तथा 35 से की जाएगी। निगम अधिकारी रविवार को इन वार्डों में जाएंगे तथा वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर शनिवार, 7 जुलाई तक चारों वार्डों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसी प्रकार, रविवार 8 जुलाई से शनिवार 14 जुलाई तक वार्ड नंबर-13, 18, 25 और 34 में कार्य किया जाएगा। रविवार 15 जुलाई से शनिवार 21 जुलाई तक वार्ड नंबर-5, 24, 26 और 31 में, रविवार 22 जुलाई से शनिवार 28 जुलाई तक वार्ड नंबर-4, 16, 27 और 32 में, रविवार 29 जुलाई से शनिवार 4 अगस्त तक वार्ड नंबर-3, 10, 28 और 33 में, रविवार 5 अगस्त से शनिवार 11 अगस्त तक वार्ड नंबर-1, 11 और 30 में तथा रविवार 12 अगस्त से शनिवार 18 अगस्त तक वार्ड नंबर-2, 12, 14 और 17 में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार, रविवार 19 अगस्त से शनिवार 25 अगस्त तक वार्ड नंबर-6, 7, 20 और 21 में तथा रविवार 26 अगस्त से शनिवार 1 सितम्बर तक वार्ड नंबर-8, 9, 15 और 22 में विशेष अभियान के तहत समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

    अभियान के तहत इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी पेयजल आपूर्ति सिस्टम, सीवरेज सिस्टम, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, सडक़ों, स्ट्रीट लाईट, वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम, नगर निगम की संपत्तियों, शमशान घाट, सामुदायिक केन्द्र एवं चौपाल, बागवानी, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों, साईनेज, बस क्यू शैल्टर संबंधी मुद्दों का समाधान करेंगे। प्लानिंग ब्रांच के अधिकारी बिल्डिंग प्लान स्वीकृति, ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट, चेंज ऑफ लैंड यूज, विकास शुल्क, स्ट्रीट वैंडिंग योजना, खतरनाक बिल्डिंगों की सर्वे, मल्टीलेवल कार पार्किंग संबंधी कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार, इनफोर्समैंट विंग द्वारा अनाधिकृत निर्माणों का निरीक्षण किया जाएगा तथा अस्थाई अतिक्रमण जैसे रेहड़ी-पटरी, खोखा, होर्डिंग/बैनर आदि हटाए जाएंगे। इसके साथ ही स्थाई अतिक्रमण की पहचान करके नागरिकों को बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के बाद ही निर्माण करने बारे जागरूक किया जाएगा। 

    नगर निगम की प्रोपर्टी टैक्स ब्रांच के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर ही प्रोपर्टी टैैक्स, ट्रेड लाईसैंस संबंधी सेवाएं देंगे। वे मौके पर ही प्रोपर्टी टैक्स की त्रुटियों को दूर करने के साथ-साथ प्रोपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा भी प्रदान करेंगे। सैनीटेशन ब्रांच के अधिकारी कचरे और मलबे के उठान, बरसाती नालों, पुलिया, गुल्ली एवं चैंबर की सफाई, मलबे के उठान, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, आवारा कुत्तों के टीकाकरण एवं बंधीकरण, आवारा सूअरों, आवारा पशुओं, मरे हुए पशुओं, सीवरेज सफाई, वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम की सफाई, स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज की सफाई, पार्कों की सफाई संबंधी कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर शाखा द्वारा मौके पर ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम, स्वरोजगार कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी देंगे। इसके साथ ही नागरिकों को स्वच्छता, खुले में शौचमुक्त अभियान, पॉलीथीन मुक्त अभियान आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। 

    नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार ‘‘विशेष अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को चारों जोनों के एक-एक वार्ड में नगर निगम की सभी ब्रांचों के अधिकारी जाएंगे तथा वार्ड के निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों से समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार से शनिवार तक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इससे एक ओर जहां अधिकारियों एवं जन सामान्य के बीच की दूरी खत्म होगी, वहीं नागरिकों की अपेक्षा अनुसार समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से होगा।’’

You cannot copy content of this page