स्टार गांव परिभाषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य

Font Size
1120 गाँवों कोपहली बार मिला स्टार गांव का दर्जा
जुलाई माह में पंचकूला, गुरूग्राम व रोहतक में होंगे सम्मानित , धनखड़
चंडीगढ़, 19 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की पढ़ी लिखी पंचायत देकर हरियाणा को देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करने उपरांत ग्राम पंचायतो को सामाजिक मानदंडो पर बेहतर प्रदर्शन पर उनको स्टार गांव परिभाषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज विभाग की 7- स्टार रेनबो योजना की राज्य स्तरीय पंचायत प्रदर्शन आकलन समिति की बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत एक पत्रकार सम्मेलन में स्टार गाँव के परिणामों की घोषणा की।
श्री धनखड़ ने बताया कि कुल 6,204 ग्राम पंचायतो में से 1120 गाँवों कोपहली बार स्टार गांव का दर्जा दिया गया है जो कुल पंचायतो का 18 प्रतिशत बनता है। उन्होंने बताया कि छह स्टार रेटीगं प्राप्त करने वाले तीनो ही गाँव पलवल जिले के है जिनमें हथीन खंड का जैनपुर गांव व जानाचौली तथा पृथला खंड का नंगलानभीखू वाला गांव शामिल है। इसी प्रकार पाँच स्टार वाले भी तीन गाँव में हसनपुर खंड का भांडोली, जिला पलव, हथीन खंड का घरोट जिला पलव तथा रोहतक जिले के कलानौर खंड का गांव काहनौर शामिल है जबकि चार स्टार प्राप्त करने वाले 9 गाँवों में अम्बाला जिले के नारायणगढ ख़ंड के गांंव अकबर पुर व हरबो, फऱीदाबाद जिले का मादल पुर, फतेहाबाद जिले के नागपुर खंड के बनवाली सौतर व मल्हार, गुरूग्राम जिले का वज़ीर पुर, हिसार जिले के बरवाला खंड का बहबलपुर तथा पलवल जिले के हसनपुर खंड का रामगढ़ व करना गांव शामिल है।
उल्लेखनीय है कि रोहतक जिले के कलानौर खंड के गांव काहनौर को राष्ट्रीय स्तर पर नाना जी देशमुख तथा पंडित दीन दयाल उपाध्य के पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
श्री धनखड़ ने बताया कि 407 स्टार रैंकिंग पाने में अम्बाला जिला प्रथम स्थान पर है जबकि 199 स्टार गांव पाकर गुरूग्राम नम्बर दो पर तथा 75 स्टार गांव के साथ करनाल जिला तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि शांति व भाईचारा बनाए रखने में सबसे अधिक 1074 गांवो को स्टार गांव घोषित किया गया है। बेहतर शिक्षा नम्बर दो पर 567 स्टार गांव, लिंग अनुपात सुधार में बेटियाँ की संख्या नम्बर तीन पर 109 स्टार गांव घोषित किए गए है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुड गवरनेंस व स्वच्छता के रेयर स्टार रैंकिगं श्रेणी में क्रमस: 12 व 17 गांव शामिल हैं । उन्होंने बताया कि पहली बार आरम्भ की गई स्टार रैंकिंग योजना में 18 प्रतिशत गांव स्टार गांव का दर्जा प्रान्त करने में सफल हुए जो इन गांवो के लिए गौरव की बात है। ये गांव अपने स्टार ग्राम गौरवपटों व ग्राम सचिवालयों पर अंकित कर सकेंगे। विभाग की वेबसाईट पर भी स्टार गांवो की जानकारी होगी।
श्री धनखड़ ने इस बात की भी घोषणा की कि इन गांवों को सम्मानित करने के लिए जुलाई माह में पंचकूला, गुरूग्राम व रोहतक में विशष्ेा कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जहां पर हरियाधा के राज्यपाल प्रो: कप्तान सिंह सौलंकी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि पहली बार मे ही छठे,पाँचवे, व चौथे पायदान पर पहुॅँचकर कुछ गाँवो ने हैरान किया । उन्होंने बताया कि हर स्टार पर एक लाख का पुरस्कार, जितने स्टार उतने लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। यानि छह स्टार को छह लाख । उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांवो को एक लाख की बजाय डेढ़ लाख रूपये दिए जाएंगे यानि पचास हज़ार रुपए उनके लिए बोनस होगा।
श्री धनखड़ ने घोषणा कि छह स्टार वाले गाँव विभाग से बीस लाख ,पाँच स्टार वाले पंद्रह लाख तथा, चार स्टार वाले गाँव दस लाख रुपए तक के अतिरिक्त विकास कार्य भी करवा सकेंगे ।
राज्य स्तरीय पंचायत प्रदर्शन आकलन समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर आर जोवल, पंचायत एवं विकास विभाग की प्रधानसचिव श्रीमती नीरजा शेखर, निदेशक संजय जून, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजीव प्रसाद के अलावा अन्य विभागें के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page