एक ही नंबर की मोटरसाइकिले देख पुलिस चकराई 

Font Size
दरभंगा । पुलिस उस वक्त चकरा गयी जब एक ही नंबर प्लेट लगे दो मोटरसाइकिल को जप्त किया। हलाकि पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी की इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल अपराधी पुलिस की आँखों में धूल झोंकने के लिए किया करते थे ।
दरअसल पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाने की है जब पुलिस के हाथ एक मोटर साईकिल गोरोह के पांच सदस्य हत्थे चढ़े ।इनके पास से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल भी भी बरामद की जिसमे काले रंग के दो पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर बिलकुल एक ही तरह के नंबर प्लेट लगे थे । यह देख कुछ पल के लिए तो पुलिस भी चकरा गयी पर पकडे गए शातिर चोरो ने जल्द ही पुलिस के सामने राज खोलते हुए कहा कि आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ऐसे तरीके आजमाए जाते थे ताकि पुलिस की आँखों में धूल झोंक सके। पुलिस ने पकडे गए चोरो के पास से नेपाली नोटों के साथ कई औजार भी बरामद किये है। पकडे गए इन चोरो में कई मोस्ट वांटेड भी था जो पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका था ।पुलिस ने इस गिरोह की गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली है।  पुलिस की मानें तो चोरो का यह नेटवर्क काफी दिनों से सक्रिय था और अब तक सैकड़ो मोटरसाइकिल चोरी कर नेपाल में बेच दिया करता था । चोर इतने शातिर थे की चोरी की मोटरसाइकिल को नेपाल ले जाने में महिलाओं का भी इस्तेमाल किया करते थे। इनके गिरोह में कई महिला सदस्य भी है जिनको पुलिस की तलाश है । दरभंगा के एएसपी  दिलनवाज़ अहमद ने मीडिया को बताया कि इन चोरों को पकड़ने के बाद कई मोटरसाइकिल चोरी केस का खुलासा हो जायेगा साथ ही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी।

You cannot copy content of this page