नूंह में अवैध कालोनी काटने का मामला, जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने दर्ज कराया मामला

Font Size

: विभाग ने पीला पंजा लगाकर अवैध निर्माण ढहाया

यूनुस अलवी

 
मेवात : बिल्डरों द्वारा मेवात के नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, आदि कस्बों में अवैध कालोनी काटने का धंधा जोरों पर चल रहा है। ऐसा ही एक मामला नूंह में सामने आया है जहां जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पीले पंजे से अवैध निर्माण को ढा दिया। फिलहाल पुलिस ने जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेदप्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
   जानकारी के अनुसार नूंह की नई सब्जीमंडी के समीप अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। आरोप है की जहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा हैं वह अवैध कालोनी है। इसी कालौनी में एक व्यक्ति ने अवैध निर्माण करते चारों ओर दीवार खड़ी कर दी। मामले की जानकारी जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेदप्रकाश को मिलते ही गुर महेश पिसर मुबटाना नाम के आदमी के खिलाफ अवैध निर्माण करने बारे नूंह पुलिस में शिकायत भी की है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते आरोपित के खिलाफ अवैध कॉलोनी का निर्माण करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। 
 नूंह की नई सब्जीमंडी समीप गुर महेश नाम के व्यक्ति ने कुछ समय पहले अवैध निर्माण किया। विभाग के अधिकारी ने मामले पर कार्रवाई करते हुए बीते मई माह में अवैध रूप से कराई बाउंड्री पर पीला पंजा चलाया। उसके बाजवूद भी वे वह अवैध निर्माण कर रहा था। इस काम में उक्त व्यक्ति के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। जिनके खिलाफ जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई। 
 
 पुलिस सिटी चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह का कहना है कि जिला नगर योजनाकार अधिकारी के खिलाफ अवैध कालोनी काटने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page