– एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता के नेतृत्व में चली कार्रवाई
– नगर निगम के डीआरओ विजय यादव को बनाया गया था ड्यूटी मजिस्ट्रेट
– एसीपी डीएलएफ अनिल कुमार 400 पुलिस कर्मियों के साथ रहे मौजूद
– 15 जेसीबी की मदद से लगभग 7 एकड़ भूमि से 500 स्ट्रक्चरों को हटाया गया
– अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गुरूग्राम, 23 मई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आज अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क की लगभग 7 एकड़ बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया। एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता के नेतृत्व में चली आज की कार्रवाई के दौरान 15 जेसीबी की मदद से लगभग 500 स्ट्रक्चरों को हटाया गया। नगर निगम के डीआरओ विजय यादव कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उपस्थित रहे।
नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने 15 जेसीबी तथा 400 पुलिस कर्मियों, एंबुलैंस, फायर ब्रिगेड तथा दंगा नियंत्रण वाहन के साथ प्रात: 7:00 बजे से दोपहर तक लगभग 500 कच्चे-पक्के स्ट्रक्चरों को हटाकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से कार्रवाई पूरी की। इनमें 400 झुग्गियां तथा 100 पक्के स्ट्रक्चर शामिल थे। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए एसीपी डीएलएफ अनिल कुमार चार थाना प्रभारियों तथा 300 पुरूष पुलिस कर्मचारियों एवं 100 महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू करने से पहले सभी को अपना सामान बाहर निकालने के लिए कहा तथा सामान निकालने के बाद अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कराई गई एफआईआर : नगर निगम द्वारा इस भूमि पर कब्जा करने वाले राजकुमार एवं जयकुमार पुत्रान हरिचन्द निवासी गांव नाथूपुर के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 447 एवं 188 तथा सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की रोकथाम अधिनियम 1984 की धारा-3 के अंतर्गत पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2 में एफआईआर नंबर 348 दिनांक 15.4.18 दर्ज करवाई गई है। इनके अलावा, श्री पुत्र लेखराम, सोमबीर एवं रामबीर पुत्रान नत्थे, मोनू उर्फ मोहन पुत्र पप्पू उर्फ धर्मबीर, गज्जु व सत्तु पुत्रान रामरतन, महाबीर, छत्रपाल, जॉनी पुत्र गोपी, योगेश पुत्र महेन्द्र यादव, धीरसिंह वाल्मिकी, रामबीर सिंह गुर्जर निवासियान गांव नाथुपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने बारे डीएलएफ फेज-2 थाने में शिकायत दी गई है।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क गुरूग्राम की जीवन-रेखा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में गांव नाथूपुर नगर निगम में शामिल हुआ था तथा उस समय स ही बायोडायवर्सिटी पार्क की इस 7 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा था। नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा करने वालों को कई बार नोटिस जारी करके चेतावनी दी गई थी। इस भूमि पर बनी झुग्गियों के कारण डीएलएफ फेज-3 के ब्लॉक-वी, टी, एस के निवासियों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस 7 एकड़ भूमि पर भी हरियाली विकसित की जाएगी तथा इसका सौंदर्यकरण करके इसे बेहतर बनाया जाएगा।
निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम अपनी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के प्रति गंभीर है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों ने नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे कर रखे हैं, वे स्वयं जमीन को कब्जा मुक्त कर दें, अन्यथा नगर निगम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
इस मौके पर एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, एसीपी अनिल कुमार, नगर निगम के डीआरओ विजय यादव, कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक एवं आनन्द सिंह राठी, सहायक अभियंता राजीव यादव, अमित लठवाल एवं राजेन्द्र यादव, जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार, दीपक कुमार, धीरज कुमार, रोहित धनखड़, अरूणदीप, रोहित कुमार, आशीष सहरावत, आशीष हुड्डा, देवेन्द्र सिंह एवं नवीन लखेरा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार सहित इनफोर्समैंट विंग के कर्मचारी उपस्थित थे।