Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : पुन्हाना जैसे पिछडे क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्टार अध्यापकों ने मंगलवार को पुन्हाना में जागरूकता पदयात्रा रैली निकाली। पदयात्रा को राज्यमंत्री रहीश खान के पुत्र सकिम खान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पदयात्रा जमालगढ़ से चलकर पुनहाना में समाप्त हुई। पुनहाना के खंड शिक्षा अधिकारी सदीक अहमद ने कार्यभार लेते ही पुन्हाना में सभी स्टार टीचर्ज़ के साथ ब्लाक को एजुकेशन के मामले में आगे ले जाने का संकल्प लिया है।
पदयात्रा जमालगढ़ से शुरू होकर करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर पुन्हाना पहुंची। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर व नारे लगाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बेटियों को बचाने के साथ ही पढ़ाने का भी नारा दिया गया। रास्ते में पडने वाले गांव सिहरी- सिंगलहेरी, लहरवाड़ी आदि गांव के लोगों ने स्कूली बच्चों, स्टाफ़ आदि का जलपन के साथ रैली का स्वागत किया
पदयात्रा में खंड के स्टार अध्यापक खंड संयोजक जीशान अली व सुजाउद्दीन ,साहिद, बबिता,संनेहलता, कमालूदीन, पवन गुप्ता ,कुलदीप ,उस्मान,धर्मवीर ,जफ़ऱ अली व समस्त स्टार अध्यापक मोजूद रहे