धनखड़ ने कहा ,हुड्डा के रथ की पहले हवा निकल गयी थी
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ मीडियाकर्मियों से हुए रूबरू
हिसार, 13 मई। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में खोली जा रही व्यायामशालाएं सबके लिए सांझा स्थान हैं, यहां बच्चे, युवा और बुजुर्ग व्यायाम व योग कर सकते हैं, सामाजिक व अन्य युवा संगठन भी समाज हित में इसका उपयोग कर सकते हैं। यदि कांग्रेस सेवा दल भी इन व्यायामशालाओं का उपयोग करना चाहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। कृषि मंत्री ने यह बात आज मीडिया कर्मियों द्वारा व्यायामशालाओं में आरएसएस की शाखाओं द्वारा योग सिखाने के अपने पूर्व में दिए गए बयान के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। वे पंचायत भवन में आयोजित नायक समाज सम्मान दिवस समारोह में शिरकत करने यहां आए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा की दोबारा रथ यात्रा के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले तो उनके रथ का पहिया पंक्चर हो गया था, अब देखते हैं कब उनके रथ के पहिये में हवा भरती है। सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विदेश यात्राओं को सैर-सपाटा बताकर उनसे श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर कृषि मंत्री ने कहा कि इनेलो के शासनकाल में विदेश यात्राओं में क्या-क्या होता था, यह हम सब जानते हैं। हमसे मांग करने से पहले वे अपने शासनकाल की यात्राओं का श्वेत पत्र जारी करें। वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री या मंत्री कहीं विदेश दौरे पर जाते हैं तो काम करने जाते हैं न कि सैर-सपाटा करने।
सरसों खरीद की समय सीमा को आगे बढ़ाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हमें 25 प्रतिशत सरसों खरीद की अनुमति मिली थी जिसके अनुरूप 25 प्रतिशत सरसों खरीदी जा चुकी है। किसानों की मांग पर हमने केंद्र सरकार से और अधिक सरसों खरीदने की अनुमति मांगी है। यदि हमें अनुमति मिलती है तो और सरसों खरीदी जाएगी।