Font Size
पूर्व विधायक ने कहा , पीएम नरेन्द्र मोदी का बयान राजनीतिक स्तर को गिराने वाला
फरीदाबाद, 10 मई : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक के चुनावों मे लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अहंकारी व अपरिपक्व कहना व पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा रिमोट कंट्रोल से संचालित कहना, प्रधानमंत्री पद की गरिमा को धूमिल करने जैसा है। जब से देश आजाद हुआ हैं किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने किसी के बारें मे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नही किया है।
पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि कर्नाटक चुनावों मे दिख रही अपनी हार से बौखलाएं भाजपा के नेता हर दिन गलत बयानबाजी कर रहें है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद भी ऐसा बयान देकर राजनीति के स्तर को गिराने का काम किया हैै। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी हार निश्चित दिख रही है। भाजपा ने 2014 के अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक भी वायदा पूरा नही किया है। उनके पास विकास का कोई मुद्दा नही रह गया है, भाजपा देश मे विकास की बजाय देश को जातीय हिंसा, धार्मिक भेदभाव जैसे मुद्दों को बढ़ावा दे रही है।
श्री कौशिक ने कहा कि कर्नाटक चुनावों मे कांग्रेस चुनाव जितेगी और यह सिलसिला 2019 के आम चुनावो तक जारी रहेगा। भाजपा शासित प्रदेशों मे किसानों, मजदूरों का बहुत बुरा हाल है। सभी वर्ग भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। प्रधानमंत्री के पास उनकी समस्याएं सुनने का समय नही था, लेकिन आज प्रधानमंत्री को कर्नाटक मे रैलियां करने का समय ही समय है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीति है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री झूठों के सरदार है, वे स्वयं सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री के रूप मे जाने जायेंगे। हर दिन उनके नये झूठे जुमलों से लोग त्रस्त हो चुके हैं। 2019 मे होने वाले चुनावों मे भाजपा को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही हैं और इसका प्रभाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिखने लगा है, उन्हे तो अब सपने भी राहुल गांधी के आने लगे है।