बहुमत ना होने के बावजूद सरपंच कर रहा है विकास कार्य

Font Size

: सात पंचों ने मिलकर नूंह उपायुक्त का लिखित में की शिकायत

: डीसी ने मामले की जांच डीडीपीओ को सौंपी

: सरपंच ने कहा उसके पास पूर्ण बहुमत है तभी वह काम कर रहा है

यूनुस अलवी

 
मेवात :  नूंह जिला की ग्राम पंचायत खेडली कलां के ग्रामीण और सात पंचों ने उपायुक्त अशोक शर्मा से मिलकर शिकायत की है कि गांव में कुल दस पंच है और सरपंच के पास केवल तीन पंच है। सरपंच के पास कोरम पूरा ना होने के बावजूद भी वह अधिकारियों से मिलकर काम कर रहा है। पंचों की शिकायत पर डीसी ने जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) को जांच सौंप कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। वहीं गांव की महिला सरपंच का कहना है कि उसके पास पंचों का पूर्ण बहुमत है तभी वह काम कर रही है।
 
   खेडली कलां ग्राम पंचायत निवासी आरिफ पुत्र इलयास की अगुवाई में गांव के सात पंच डीसी से मिले। आरिफ का दावा है कि उसके सात ग्राम पंचायत सदस्य लोकेश, रफीक, ताहिरा, अंजुम, बिलकिस सहित सात पंचों ने हल्फनामा देकर डीसी को शिकायत की है। वहीं सरपंच के पास पंचों का बहुमत ना होने के बाजवूद भी सरपंच गांव में विकास कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि वे सरपंच के खिलाफ 14 नंवबर 2017 से ही शिकायत कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने सरपंच के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया है। उनका कहना है कि 9 मई को भी नगीना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी को दस में से सात पंचों नें लिखित में अपने ब्यान दर्ज करा दिऐ है। सभी पंचों ने दिऐ ब्यान में कहा कि उन्होने सरपंच को किसी भी कार्य के लिए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए है। अगर सरपंच ने उनके फर्जी हस्ताक्षर किए है तो उनकी जांच होनी चाहिए।
 
   पंच रफीक, ताहिरा और अंजुम का कहना है कि जब से गांव की पंचायत चुनी गई है तभी से उन्होने एक भी किसी भी कार्रवाई पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उसके बावजूद भी सरपंच गांव में विकास कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में कुल दस पंचायत के सदस्य है। पांच पंचों ने किसी भी कार्यवाई पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उन्होने सरपंच द्वारा हाल में कराए जा रहे कार्यो पर रोक लगाने और पहले कराए गऐ विकास कार्यो की जांच की मांग की है।
 
क्या कहतीं सरपंच
 
खेडली कलां की महिला सरपंच प्रवीन का कहना है कि उसके पास पंचों का पूर्ण बहुमत है। कुछ लोग उससे रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत ना देने पर वह उनके कुछ पंचों को साथ लेकर झूंठी शिकायतें कराते हैं। सरपंच का कहना है कि वहीं पढी लिखी सरपंच है। उसके पास पंचों का बहुमत ना होता तो वह कार्य कैसे करा सकती थी। सरपंच ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग लोग है जो पंचों को डरा धमकर कर उसकी शिकायत करवाते हैं।
 
 क्या कहते हैं डीसी
 
नूंह जिला के डीसी अशोक शर्मा ने बताया कि गांव खेडली कला के कुछ पंच और लोग उनके बुधवार को मिले थे। मामले की सच्चाई जनने के लिए डीडीपीओ को जांच सौंप कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

You cannot copy content of this page