पर्वतारोही नरेन्द्र का नाम एसिया बुक ऑफ़ वल्ड रिकार्ड में दर्ज

Font Size

गुरुग्राम : गुरूग्राम शहर के गुरू द्रोणाचार्य कालेज के एम ए प्रथम वर्ष छात्र 21 वर्षिय पर्वतारोही नरेन्द्र ने 13 वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। कल ऐसिया बूक आफ वल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है . कल ऐसिया बुक ओफ वल्ड रिकार्ड के मुख्यालय फ़रीदाबाद में नरेंद्र को ये वल्ड दिया गया ये 13वां वल्र्ड रिकार्ड 15 अगस्त 2017 को 2-2-2 चैलेंज (दो सप्ताह में दो महाद्वीपो की दो सबसे उंची चोटी यूरोप की एलब्रूश, साउथर अफ्रीका की किलिमांजारो) पर फतेह कर करवाया। नरेन्द्र का अगला  अभियान उत्तरी अमेरीका की देनाली और आस्ट्रेलिया के 10 सबसे उंची चोटीयो पर फतेह करने का है। इसके  लिए मिशन आउटडोर ने अनुमति पत्र भी दे दिया है। पर्वतारोही अगले मिशन की तैयारी में लगा है।

सात महाद्वीपो पर फतह करने का सपना :

 
आर्मी जवान कृष्णचंद के पुत्र का सपना दुनिया के सभी सात महाद्वीपो पर फतेह कर वल्र्ड रिकार्ड बुक में अमीट छाप छोडने का है। नरेन्द्र ने पिछले वर्ष 2016 में भी माउंट एवरेस्ट को फतेह किया था। इसके अलावा नरेन्द्र 14 अन्य पर्वत श्रृंख्लाओ पर आरोहण कर देश का नाम रोशन कर चुका है। अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान 12 साल की उम्र में ही नरेन्द्र ने जम्मूकश्मीर की पहाडिय़ों पर चढ़कर अपने पर्वतारोहण की प्रारंभिक शुरूआत कर दी थी। वर्ष 2008 से इन्होंने नियमित तौर से पर्वतारोहण का अभ्यास शुरू कर दिया था। उसके बाद महज 19 वर्ष की आयु में 6512 मीटर ऊंची भागीरथी-टू व 5612 मीटर ऊंची डीकेडी-टू के साथ कालिंदी पास व वासुकी ताल पास, लेह, गढ़वाल चोटी को फतेह करके सबसे कम उम्र का पर्वतारोही साबित हुआ था।इसके साथ साथ विश्व की सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थाओ ने इनको वर्ल्ड किंग का सम्मान दिया है 
 

देशभक्ति का जज्बा

 
पर्वतारोही नरेन्द्र ने 15 अगस्त को यूरोप की एलब्रूश, साउथ अफ्रीका की किलिमांजारो पर 11वां वल्र्ड रिकार्ड बनाते हुए राष्ट्रीय गीत गान किया तथा तिरंगा लहराया। उन्होने प्रत्येक पर्वत श्रृंख्ला पर तिरंगा लहराकर देश की शान बढाई। नरेन्द्र ने गुरूग्राम से जयपुर तक 32 घंटो में 472 किमी. साईकिल यात्रा कर स्वच्छता का संदेश दिया।इस मोके पर कॉलेज प्रिन्सिपल व स्टाफ़ ने नरेंद्र को बधाई दी ओर इसी तरह देश का नाम पूरे विश्व में ऊँचा करने का आशीर्वाद दिया ।नरेंद्र का लक्ष्य सातो महाद्वीपो को फ़तह करना है

You cannot copy content of this page